19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पंजी पर ही बांट दिया बीपीएल लाभुकों का अनाज

डीलर पर राशन कालाबाजारी का मामला दर्जघर से 35 बोरा अनाज बरामदगुप्त सूचना पर की गयी थी छापामारीदेवीपुर. दरंगा निवासी डीलर तुलसी मंडल पर राशन कालाबाजारी करने के आरोप में मामला दर्ज किया गया. एमओ अखौरी शशिकांत के लिखित आवेदन पर थाना प्रभारी पीसी सिन्हा ने थाना कांड संख्या 44/15 धारा 408/ 420 भादवि व […]

डीलर पर राशन कालाबाजारी का मामला दर्जघर से 35 बोरा अनाज बरामदगुप्त सूचना पर की गयी थी छापामारीदेवीपुर. दरंगा निवासी डीलर तुलसी मंडल पर राशन कालाबाजारी करने के आरोप में मामला दर्ज किया गया. एमओ अखौरी शशिकांत के लिखित आवेदन पर थाना प्रभारी पीसी सिन्हा ने थाना कांड संख्या 44/15 धारा 408/ 420 भादवि व सात आवश्यक वस्तु अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर छानबीन कर रही है. 22 अप्रैल को गुप्त सूचना के आधार पर बीडीओ विभूति मंडल व बीपीआरओ आरके भगत ने दरंगा के डीलर तुलसी मंडल के सरकारी दुकान पर छापा मारा था. बीडीओ ने उस दौरान दुकान में रखा भंडार पंजी व वितरण पंजी का जांच किया. जांच में बीपीएल का चावल भंडार पंजी में दर्ज था. साथ ही वितरण पंजी में भंडार पंजी में दर्ज चावल पूरा बीपीएल चावल जो भंडार पंजी में था वह वितरण कर दिया गया था. जबकि उक्त चावल भंडार गृह में मौजूद मिला. भंडार गृह में एफसीआइ लिखा कुल 35 बोरा बरामद किया. जिसमें पचास किलो प्रति बोरा में चावल था. कुल साढ़े छह क्विंटल चावल पाया गया. जो कि चावाल कालाबाजरी करने के उद्देश्य से रखा गया था. जब्त चावल की जब्ती सूची बना कर बलमपुर के पंचानंद पांडेय को जिम्मानामा पर दिया गया. कहते हैं बीडीओ डीलर की शिकायत लगातार मिल रही थी. जिसमें कम मात्रा में राशन देने की ज्यादा शिकायत मिल रही है. इसी को लेकर लगातार पीडीएस दुकानों को जांच किया जा रहा है. मौखिक शिकायतों की भी जांच हो रही है.विभूति मंडल, बीडीओ

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें