फोटो 1190 सुभाष के फोल्डर में : नगर थाना में शिकायत देते श्रद्धालु- स्थानीय लोगों की मदद से संदिग्ध को दबोचा, किया नगर थाना के हवालेसंवाददाता, देवघरमुंडन कराने बाबाधाम आये बिहार अंतर्गत मधुबनी जिले के एक श्रद्धालु बालक के गले से सोने की लॉकेट छिनतई का मामला सामने आया है. इस संबंध में स्थानीय लोगों की मदद से एक किशोर को पकड़ कर नगर थाने के हवाले कर दिया. बताया जाता है कि नखनऊ थाना क्षेत्र के कछुवा निवासी राधेश्याम साह अपने पुत्र निरंजन का मुंडन कराने के बाद बाजार में खरीदारी कर रहे थे. इसी क्रम में निरंजन के गले से सोने का लॉकेट खींच कर एक किशोर भागने लगा. भोला पंडा पथ में भागते हुए उक्त किशोर को स्थानीय निवासी अजय कुमार राउत सहित अन्य ने दबोच लिया. तब तक उसका पीछा करते अपने परिजनों-संबंधियों के साथ राधेश्याम भी पहुंचे और पकड़े हुए उक्त किशोर को साथ लेकर सभी नगर थाना पहुंचे. इस संबंध में राधेश्याम द्वारा थाने में लिखित शिकायत दी गयी. राधेश्याम की पत्नी के अनुसार निरंजन के गले में आज ही 30 हजार का लॉकेट पहनाया था. समाचार लिखे जाने तक छिनतई की गयी लॉकेट बरामद नहीं हो सकी है. नगर पुलिस मामले की पड़ताल में जुटी है.
मधुबनी के श्रद्धालु बच्चे के गले से सोने की लॉकेट छिनतई
फोटो 1190 सुभाष के फोल्डर में : नगर थाना में शिकायत देते श्रद्धालु- स्थानीय लोगों की मदद से संदिग्ध को दबोचा, किया नगर थाना के हवालेसंवाददाता, देवघरमुंडन कराने बाबाधाम आये बिहार अंतर्गत मधुबनी जिले के एक श्रद्धालु बालक के गले से सोने की लॉकेट छिनतई का मामला सामने आया है. इस संबंध में स्थानीय लोगों […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement