23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

751 डाकघर होंगे ऑन लाइन

देवघर : संथाल परगना के 751 पोस्टऑफिस पूर्ण रूप से कंप्यूटराइज्ड हो रहे हैं. इसमें से दो मुख्य डाकघर (देवघर व दुमका), 72 उपडाकघर और 677 ग्रामीण डाकघर शामिल है. इसमें से अधिकतर पोस्ट ऑफिस में कंप्यूटर लग चुका है. जिन पर काम करने के लिए देवघर सहित दुमका व साहिबगंज में प्रथम चरण में […]

देवघर : संथाल परगना के 751 पोस्टऑफिस पूर्ण रूप से कंप्यूटराइज्ड हो रहे हैं. इसमें से दो मुख्य डाकघर (देवघर दुमका), 72 उपडाकघर और 677 ग्रामीण डाकघर शामिल है. इसमें से अधिकतर पोस्ट ऑफिस में कंप्यूटर लग चुका है.

जिन पर काम करने के लिए देवघर सहित दुमका साहिबगंज में प्रथम चरण में पोस्टमास्टर, असिस्टेंट पोस्टमास्टर सहित अन्य कर्मचारियों को प्रशिक्षण दिया गया. प्रधान डाकघर के कार्यालय में रविवार को एक दिवसीय रिफ्रेशर प्रोग्राम आयोजित कर कर्मचारियों को पोस्टल विभाग के सभी प्रोग्राम के ऑन लाइन संचालन कंप्यूटर प्रचालन संबंधी जानकारी दी गयी.

इसकी अध्यक्षता वरीय डाक अधीक्षक अरुण कुमार झा ने करते हुए कहा कि भविष्य में ग्रामीण डाकघर तक में कंप्यूटर से काम किया जायेगा. इसकी तैयारी अभी से विभाग में चल रही है. प्रशिक्षण सन्नी कुमार के द्वारा दिया गया. इसमें महगामा, गोड्डा, बसंत राय, ललमटिया, कोलियारी, सारठ, सारवां, घोरमारा, सरैयाहाट, देवसंघ बीटी, जसीडीह आदि डाकघर के उपडाकपाल कर्मचारी शामिल थे. मौके पर शांतनु आजाद, अविनेश कुमार, बीके मिश्र, राम पारिख प्रसाद आदि उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें