27.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नगर पुलिस ने किया दो डीजे वाहन जब्त,10 घंटे बाद बांड पर किया रिहा

फोटो सिटी में कैप्सन : नगर थाना परिसर में जब्त डीजे वाहन. – वीआइपी चौक व बाजला चौक के समीप से जब्त किया डीजे वासंवाददाता, देवघर बीती रात नगर पुलिस ने शहर के दो अलग-अलग चौक-चौराहों से दो डीजे वाहनों को जब्त कर थाना ले आयी. पुलिस सूत्रों से जानकारी के अनुसार, रात्रि तकरीबन एक […]

फोटो सिटी में कैप्सन : नगर थाना परिसर में जब्त डीजे वाहन. – वीआइपी चौक व बाजला चौक के समीप से जब्त किया डीजे वासंवाददाता, देवघर बीती रात नगर पुलिस ने शहर के दो अलग-अलग चौक-चौराहों से दो डीजे वाहनों को जब्त कर थाना ले आयी. पुलिस सूत्रों से जानकारी के अनुसार, रात्रि तकरीबन एक से 1.30 बजे के बीच वीआइपी चौक व बाजला चौक के समीप बारात पार्टियों द्वारा डीजे वैन से तेज साउंड में गाना बजाने व लोगों के द्वारा हुड़दंग मचाने को लेकर पुुलिस ने उन दोनों वाहनों को जब्त कर लिया. इसमें से एक तिवारी चौक मुहल्ले के जय हिंद बैंड आर्केष्ट्रा ग्रुप और दूसरा माथाबांध मुहल्ले के महादेव डीजे (जेएच-15जे/5452) का वाहन था. घटना के बाद बारात पार्टी में शामिल लोग सकते में आ गये. उन लोगों ने अपनी ओर से काफी प्रयास किया. मगर उनकी एक न चली. नतीजा आर्केष्ट्रा गु्रप व बारात पार्टी के लोग रातभर माथापच्ची करते रहे. अंतत: सुबह दिन के 10 बजे नगर पुलिस ने आर्केष्ट्रा व डीजे संचालन कर्ताओं को पीआर बांड पर दोनों वाहनों को छोड़ दिया. साथ ही साथ हिदायत भी दी कि आगे से रात 11 बजे के बाद शहर में डीजे साउंड बजाया तो खैर नहीं. बतातें चलें कि, शहर के कई मुहल्ले के लोगों ने अनुमंडल कार्यालय व नगर थाना में लिखित शिकायत दे रखी है कि उनके मुहल्ले में अवस्थित विवाह भवन के कारण देर रात तक पार्टी चलने व बारातियों के स्वागत व आगमन को लेकर डीजे का साउंड बजता रहता है. इससे मुहल्ले के छोटे बच्चों व बीमारी से ग्रसित बुजुर्ग लोगों को काफी परेशानी का करना पड़ता है. इस समस्या से निजात दिलवायें. उसी पत्र के आलोक में यह कदम उठाया गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें