फोटो संख्या ———-सुभाष की. कैप्सन : ————— बुधवार को चिलचिलाती धूप से व्याकुल रहे बच्चे- स्कूल की बसें एवं ऑटो ने बढ़ायी बच्चों की मुश्किलेंसंवाददाता, देवघर गरमी की तपीश बच्चों के लिए मुसीबत लेकर आयी है. बुधवार को तेज गरम हवा एवं चिलचिलाती धूप से बच्चे व्याकुल रहे. ट्रांसपोटेशन सुविधा के नाम पर स्कूल बसों में बच्चों को भेड़-बकरियों की तरह ढूंस कर लाया और ले जाया जा रहा था. स्कूलों के ट्रांसपोटेशन की इस व्यवस्था पर बच्चों ने भी नाराजगी जतायी. यही हाल प्राइवेट ऑटो में बच्चों का हो रहा है. गार्जियन अपनी सुविधा अनुसार घरों से बच्चों को स्कूल एवं स्कूल से घर पहुंचाने के लिए ऑटो वाले से करार करते हें. एवज में मोटी शुल्क भी वसूलते हैं. बावजूद कई बच्चांे को सीट की सुविधा नहीं दी जाती है. अधिकांश बच्चे खड़ा होकर अथवा ड्राइवर की सीटों पर बैठ कर आवागमन करते हैं. चिलचिलाती धूप को देखते हुए स्कूलों के समय में फेरबदल की मांग गार्जियन भी करने लगे हैं. अब देखना होगा कि आखिर बच्चों की मुश्किलों को दूर करने के लिए क्या प्राइवेट स्कूल प्रबंधन वर्ग कक्ष के समय में फेरबदल करते हैं अथवा नहीं.
BREAKING NEWS
गरमी की तपिश से स्कूलों के बच्चे परेशान
फोटो संख्या ———-सुभाष की. कैप्सन : ————— बुधवार को चिलचिलाती धूप से व्याकुल रहे बच्चे- स्कूल की बसें एवं ऑटो ने बढ़ायी बच्चों की मुश्किलेंसंवाददाता, देवघर गरमी की तपीश बच्चों के लिए मुसीबत लेकर आयी है. बुधवार को तेज गरम हवा एवं चिलचिलाती धूप से बच्चे व्याकुल रहे. ट्रांसपोटेशन सुविधा के नाम पर स्कूल बसों […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement