मानवाधिकार संगठन की हुई बैठक
मधुपुर : शहर के नबी बक्स रोड स्थित ईदगाह परिसर में रविवार को अंतरराष्ट्रीय मानवाधिकार संगठन का संताल परगना प्रमंडल स्तरीय बैठक राष्ट्रीय प्रभारी एमएस पाठक की अध्यक्षता में हुई.
श्री पाठक ने संगठन की मजबूती व संगठन द्वारा चलाये जा रहे विभिन्न कार्यक्रमों की जानकारी उपस्थित कार्यकर्ताओं को दी. उन्होंने कमजोर वर्गो के लिए नि:शुल्क विधिक सहायता कार्यक्रमों की जानकारी दी. साथ ही संगठन को मजबूती प्रदान करने की बात कही.
उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकार, झारखंड राज्य विधिक सेवा प्राधिकार, न्याय सदन से कमजोर वर्ग के लोग इसका फायदा उठा सकते हैं. उन्होंने संगठन के पारा लीगल, स्वयं सेवकों को ईमानदारी, कर्तव्य निष्ठा व अनुशासन के मूल मंत्र की शिक्षा दी. बैठक का संचालन प्रमंडलीय संयोजक एम परवेज आलम ने किया.
कार्यक्रम में जामताड़ा जिला संयोजक अब्दुल सत्तार अंसारी, साहेबगंज जिला संयोजक मंटू प्रमाणिक, सारठ प्रखंड संयोजिका माधुरी देवी, संताल परगना अध्यक्ष मो नूर इमाम आदि ने भी सभा को संबोधित किया. कार्यक्रम में झारखंड प्रभारी रितेश कुमार, एके मिश्र, नीलू कुमारी, संजीत कुमार सिंह, मसूद आलम, जाहीद खान, अधिवक्ता खालिद जमा खान, इंद्रजीत पांडेय, संजय कुमार यादव आदि मौजुद थे.