19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आइटी सचिव सुनील कुमार बर्णवाल का वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग

फोटो : सुभाष मेंसंवाददाता, देवघरआइटी सचिव सुनील कुमार बर्णवाल ने मंगलवार को रांची से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये कई दिशा-निर्देश दिया. सचिव ने देवघर में जमीन के अभिलेखों के कंप्यूटराइज्ड प्रगति की समीक्षा की. समीक्षा दौरान देवघर में भू-अभिलेख व खतियान का इंट्री जारी रहने की बात सामने आयी. सचिव ने कहा कि जल्द से […]

फोटो : सुभाष मेंसंवाददाता, देवघरआइटी सचिव सुनील कुमार बर्णवाल ने मंगलवार को रांची से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये कई दिशा-निर्देश दिया. सचिव ने देवघर में जमीन के अभिलेखों के कंप्यूटराइज्ड प्रगति की समीक्षा की. समीक्षा दौरान देवघर में भू-अभिलेख व खतियान का इंट्री जारी रहने की बात सामने आयी. सचिव ने कहा कि जल्द से जल्द अभिलेखों की कंप्यूटराइज्ड का कार्य पूरा करें. उसके बाद इसका प्रिंट निकालकर इसकी सत्यापन करायें. इस दौरान सचिव ने ई-डिस्ट्रीक सेवा की समीक्षा की. एक जून से सभी कार्यालय में ई-डिस्ट्रकी सेवा चालू होगी. जिलास्तर की टीम प्रशिक्षण प्राप्त करने के बाद प्रखंड स्तर पर प्रशिक्षण देंगे. ई-डिस्ट्रीक में बीडीओ व सीओ के डिजीटल हस्ताक्षर से लोगों को सभी प्रकार के प्रमाण पत्र मिलेंगे. प्रज्ञा केंद्रों से ही सीधे आवेदक को प्रमाण पत्र दिया जायेगा. इस अवसर पर डीसी अमीत कुमर, एसी भगवान झा, डीआइओ एबी रॉय, विशेष भू-अर्जन अफसर सुधीर कुमार दास व रविश गुप्ता आदि थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें