देवघर: मोहनपुर प्रखंड के बलथर व खुटाबांध गांव में तसर उद्योग व झारक्राफ्ट से जुड़े बुनकरों को बारिश के दिनों में काफी परेशानी होती है. अब इससे बुनकरों को राहत मिलेगी. खुटाबांध व बलथर में लाखों की लागत से बुनकर शेड बनेगा. नन-आइएपी फंड से बलथर में 15 लाख व खुटाबांध में नौ लाख की लागत से भवन बनेगा. जिला परिषद से इसकी स्वीकृति मिली है.
जिला परिषद चेयरमैन किरण कुमारी ने बताया कि क्षेत्र दौरे के क्रम में बलथर व खुटाबांध में मेहनती महिला व पुरुष मजदूरों को खुले आसमान में काम करते पाया गया था.
बारिश से इन मजदूरों का काम भी बाधित हो जाता था. मैंने प्राथमिकता देते हुए दोनों बुनकर शेड की स्वीकृति दिलायी. जिला परिषद के माध्यम से इसी माह भवन निर्माण का कार्य शुरू होगा. इससे इस उद्योग को बढ़ावा मिलेगा व महिलाएं आत्म निर्भर होंगी.