तसवीर है सोहन के फोल्डर में -5967प्रतिनिधि, जसीडीह थाना क्षेत्र के दर्दमारा-बड़ा धवाना मार्ग में चरकीपहाड़ी जंगल के समीप सोमवार की रात कपड़ा व्यवसायी रोबिन मंडल व उसके पुत्र राकेश कुमार मंडल पर हमला व लूट मामले में जसीडीह थाने में प्राथमिकी दर्ज की गयी है. इसमें कहा गया है कि अपराधियों ने लाठी-डंडा व टांगी से हमला कर पिता-पुत्र को जख्मी कर दिया तथा उनके पास से 15 हजार रुपये व दो मोबाइल छीन लिया. साथ ही उनकी मोटरसाइकिल को भी क्षतिग्रस्त कर दिया. शिकायत में यह भी कहा गया है कि अपराधियों ने यह भी धमकी दी है कि 50 हजार रुपये और पहुंचा देना.इस संबंध में रोबिन मंडल ने बताया कि दर्दमारा मोड़ के समीप उसकी कपड़े की दुकान है. सोमवार की रात दुकान बंद कर पुत्र राकेश मंडल के साथ मोटरसाइकिल (बीआर-10सी/2598) पर सवार दर्दमारा से अपने घर बड़ा धवाना जा रहे थे. इसी दौरान चरकीपहाड़ी गांव के समीप जंगल में चार-पांच लोग उस पर हमला कर दिया. एक ने लाठी से उसके हाथ पर वार कर मोटरसाइकिल से उसे और पुत्र राकेश को नीचे गिरा दिया. इसी बीच पांच-छह लोग और पहुंच गया. इन लोगों ने लाठी-डंडा व टांगी से पुत्र और उसे मारपीट कर घायल कर दिया. एएसआइ बैद्यनाथ पांडेय ने बताया कि घायल रोबिन मंडल और राकेश मंडल का इलाज कराया गया. साथ ही रोबिन के बयान पर जसीडीह थाना कांड संख्या-134/15 दर्ज कर कर अज्ञात को आरोपित बनाया गया है.
कपड़ा व्यवसायी से मारपीट व लूट मामले में अज्ञात पर प्राथमिकी दर्ज
तसवीर है सोहन के फोल्डर में -5967प्रतिनिधि, जसीडीह थाना क्षेत्र के दर्दमारा-बड़ा धवाना मार्ग में चरकीपहाड़ी जंगल के समीप सोमवार की रात कपड़ा व्यवसायी रोबिन मंडल व उसके पुत्र राकेश कुमार मंडल पर हमला व लूट मामले में जसीडीह थाने में प्राथमिकी दर्ज की गयी है. इसमें कहा गया है कि अपराधियों ने लाठी-डंडा व […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement