Advertisement
अब दिग्गजों की पत्नियों के बीच घमसान
देवघर: राज्य निर्वाचन आयोग की अधिसूचना के बाद देवघर नगर निगम के मेयर पद के आरक्षण की तमाम अटकलों पर विराम लग गया है. नगर निगम की मेयर इस बार महिला ही होगी. सीटींग मेयर राज नारायण खवाड़े इस बार चुनाव नहीं लड़ पायेंगे. हालांकि इसकी चर्चा पहले से ही थी कि रोटेशन के आधार […]
देवघर: राज्य निर्वाचन आयोग की अधिसूचना के बाद देवघर नगर निगम के मेयर पद के आरक्षण की तमाम अटकलों पर विराम लग गया है. नगर निगम की मेयर इस बार महिला ही होगी. सीटींग मेयर राज नारायण खवाड़े इस बार चुनाव नहीं लड़ पायेंगे. हालांकि इसकी चर्चा पहले से ही थी कि रोटेशन के आधार पर मेयर का पद इस बार महिला के लिए आरक्षित होगा. इसलिए कई दिग्गज उम्मीदवार जो इस बार खुद चुनाव लड़ने से वंचित रह जायेंगे, अपनी जगह पत्नी या परिवार की महिला सदस्य को चुनाव मैदान में उतार चुके हैं.
बल्कि इस बार के चुनाव की खासियत यह है कि पत्नियों के लिए पति विजय श्री का रास्ता साफ कर रहे हैं. मेयर हो या डिप्टी मेयर या कई दिग्गज पार्षद अलग-अलग रणनीति तैयार कर रहे हैं.
खेमे में बंटे मेयर पद के उम्मीदवार
महिला के लिए मेयर का पद आरक्षित हो जाने के कारण वे इस बार चुनाव नहीं लड़ पायेंगे. चर्चा थी कि मेयर की पत्नी इस बार चुनाव लड़ सकती हैं. लेकिन आरक्षण क्लीयरेंस के बाद मेयर खेमे से जानकारी मिली है कि वे अपनी पत्नी को चुनाव मैदान में नहीं उतारेंगे. हां, उनका समर्थित उम्मीदवार कौन होगा, इसमें मेयर लॉबी बैठक करके तय करेगा. इस बात से स्पष्ट है कि इस बार मेयर भले ही चुनाव नहीं लड़ पायें लेकिन किसी न किसी उम्मीदवार को मेयर का वरदहस्त प्राप्त होगा. वहीं डिप्टी मेयर संजयानंद झा ने तो पहले से ही घोषणा कर रखा है कि उनकी पत्नी मेयर पद के लिए चुनाव लड़ेंगी.
चार खेमे के बीच हो सकती है मेयर पद की टक्कर
इसके अलावा चर्चा यह भी है कि मंत्री राज पलिवार की पत्नी या उनकी संबंधी भी मेयर पद के लिए महिला उम्मीदवार हो सकती हैं. हालांकि इस बात की पुष्टि मंत्री खेमे से नहीं हुई है. लेकिन चुनावी गलियारे में चर्चा है कि इस बार चार खेमे में टक्कर के आसार दिख रहे हैं. एक मेयर समर्थित उम्मीदवार, दूसरा डिप्टी मेयर की पत्नी, तीसरा मंत्री राज पलिवार के खेमे का उम्मीदवार और भाजपा खेमे से रीता चौरसिया के बीच कड़ी टक्कर होगी. इस तरह इस बार का मेयर पद के लिए चुनाव भले ही महिला सीट है लेकिन काफी दिलचस्प और कांटे की टक्कर वाला होगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement