22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

श्याम कीर्तन मंडल में भागवत कथा में दिखी श्रीकृष्ण की झांकी

फोटो दिनकर के फोल्डर में -बांटी गयी माखन-मिसरी-भक्तों ने नाच-गान कर मनायी खुशी-श्रद्धालुओं की उमड़ रही है भीड़ -बड़ी संख्या में शामिल हो रही हैं महिलाएं-चित्रकूट के विवेक महाराज सरस रूप से प्रस्तुत कर रहे हैं भागवत कथासंवाददाता, देवघरकृष्ण कथा अवश्य सुनना व देखना चाहिए. बिना कथा श्रवण का जीवन अधूरा है. उक्त बातें चित्रकूट […]

फोटो दिनकर के फोल्डर में -बांटी गयी माखन-मिसरी-भक्तों ने नाच-गान कर मनायी खुशी-श्रद्धालुओं की उमड़ रही है भीड़ -बड़ी संख्या में शामिल हो रही हैं महिलाएं-चित्रकूट के विवेक महाराज सरस रूप से प्रस्तुत कर रहे हैं भागवत कथासंवाददाता, देवघरकृष्ण कथा अवश्य सुनना व देखना चाहिए. बिना कथा श्रवण का जीवन अधूरा है. उक्त बातें चित्रकूट से आये विवेक महाराज ने कही. महाराज जी कास्टर टाउन स्थित श्रीश्याम कीर्तन मंडल में रविवार से आयोजित सात दिवसीय श्रीमद् भागवत महापुराण कथा में बोल रहे थे. उन्होंने रविवार को कहा कि जब तक कृष्ण कथा नहीं देखेंगे, तब तक कृष्ण कथा समझ में नहीं आयेगी. क्योंकि राम चरित परमात्मा की विशुद्ध मानवीय लीला है. जबकि कृष्ण चरित विशुद्ध ईश्वरीय लीला है. बड़े ही आनंद के साथ श्रीकृष्ण जन्मोत्सव मनाया गया. उनकी झांकी दिखायी गयी. माखन-मिसरी की लूट हुई. भक्तों ने नाच-गान कर खुशी मनायी. कार्यक्रम को सफल बनाने में अध्यक्ष विनोद सुल्तानियां, उषा टिबड़ेवाल, किरण सुल्तानियां, शारदा, अनिता छावछरिया, सरला अग्रवाल, राधा देवी, राज कुमार सिंघानियां, सचिन सुल्तानियां, श्याम सुंदर सौंथालिया, शंभु चौधरी, सुरेंद्र छावछरिया, मुरारी सर्राफ, राज कुमार ड्रोलिया, संतोष सुल्तानियां, गोविंद राम सतनाली, सुनील अग्रवाल, रामोतार भोपालपुरिया आदि ने सराहनीय भूमिका निभायी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें