फोटो:- 1 कीर्तन प्रस्तुत करती ब्रजांगना घोष, 2 कीर्तन सुनने आये श्रोताप्रतिनिधि, पालोजोरीअंचल के बगदाह हाटतल्ला में आयोजित 24 पहर बांग्ला कीर्तन का समापन रविवार को कुंजभंग पाला गायन के साथ हुआ़ विरभूम की प्रसिद्घ बंगला कीर्तन गायिका ब्रजांगना घोष ने कृष्ण लीला कीर्तन की शब्दों के माध्यम से जीवंत प्रस्तुति कर माहौल को कृष्ण भक्ति से सराबोर कर दिया़ बगदाहा शोखा पंचायत कमेटी हरिनाम संकीर्तन की ओर से आयोजित 24 पहर बंगला कीर्तन का शुभारंभ महादेव दास के द्वारा 15 अप्रैल को गंधदिवस परंपरा के साथ हुआ़ 24 पहर कीर्तन की यह परंपरा 1986 से चली आ रही है़ चार दिनों तक चले इस कीर्तन में कृष्ण लीला की प्रस्तुति के क्रम में लक्खी बिलास पाला, कालिया मर्दन पाला, रास लीला सहित कई प्रसंगों की आकर्षक प्रस्तुति कर सभी को सम्मोहित कर दिया. कीर्तन श्रवण के लिए बगदाहा, शोखा, दुम्मा, सिलगड़ीया, रांगामटिया, जरीडीह, मल्लानडीह, रामपुर, घोड़ादाहा, बांसनली, हंसडीहा सहित अन्य दर्जनों गांवों से बड़ी संख्या में श्रद्घालु पहुंचे थे. कीर्तन को सफलता पूर्वक संचालित करने के लिए कमेटि के अध्यक्ष गोलक बिहारी यादव, सचिव राजकुमार दुबे, कोषाध्यक्ष नरेश राय, श्यामलाल राय, युधिष्ठिर प्रसाद यादव, रविंद्र राय, शंकर राय, गोपाल राय, जितेन्द्र राय, मुकेश दुबे, सुरेश राय, जनमंजय राय, दशरथ राय, परमेश्वर भंडारी, दिलीप चौधरी, गोपाल सिंह, नारायण मंडल, मनबोध मंडल, उत्तम कुमार मिश्र, सुकुमय मित्र, विनय लक्षीरामका, बापी मित्र, मधुसुदन मित्र, उत्पल दत्ता, भोलानाथ मंडल, अनुरोध मंडल, शंकर दयाल चौधरी, पवन चौधरी, कृष्णा राय, बाली राय, दिनेश दत्ता, चंद्रशेखर, सुबोध मंडल आदि ने महत्वपूर्ण भूमिका निभायी़
BREAKING NEWS
कुंजभंग पाला के साथ 24 पहर बांग्ला कीर्तन का समापन
फोटो:- 1 कीर्तन प्रस्तुत करती ब्रजांगना घोष, 2 कीर्तन सुनने आये श्रोताप्रतिनिधि, पालोजोरीअंचल के बगदाह हाटतल्ला में आयोजित 24 पहर बांग्ला कीर्तन का समापन रविवार को कुंजभंग पाला गायन के साथ हुआ़ विरभूम की प्रसिद्घ बंगला कीर्तन गायिका ब्रजांगना घोष ने कृष्ण लीला कीर्तन की शब्दों के माध्यम से जीवंत प्रस्तुति कर माहौल को कृष्ण […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement