फोटो : अमरनाथ में रिखिया के नाम सेसंवाददाता, रिखियापीठअक्षय तृतीया के अवसर पर रिखियापीठ में तीन दिवसीय अनुष्ठान रविवार से शुरू हो गया. स्वामी निरंजनानंद व स्वामी सत्संगीजी द्वारा ध्वजारोहण कर अनुष्ठान की शुरुआत की गयी. उसके बाद तमिलनाडु की ललिता महिला समाजम की दक्ष योगिनियों द्वारा तांत्रिक विधि से देवी की आराधना शुरू हुई. योगिनियों ने श्री विद्या पूजा की व सबों की समृद्धि के लिए ब्रहाणडीय शक्ति का आवाहन किया गया. अनुष्ठान के अवसर पर ग्रामीणों को देवी मां का प्रसाद वितरित किया गया. अनुष्ठान में स्वामी निरंजनानंद जी ने कहा कि रिखियापीठ में अक्षय तृतीया अनुष्ठान परमहंस स्वामी सत्यानंदजी को समर्पित देवी आराधना के साथ मनाया जा रहा है. कोई भी त्योहार व पर्व में आकाश तत्व की प्रधानता हो जाती है. आकाश तत्व में कोई भी चीजों का नष्ट नहीं होता है, वहीं अग्नि व पानी में चीजें नष्ट हो जाती है. आकाश तत्व में जो कार्य होते हैं, उसका कभी क्षय नहीं होता है. अक्षय तृतीया में आकाश तत्व प्रभावी है. अक्षय तृतीया में होने वाले शुभ कार्य का कभी क्षय नहीं होता है. स्वामी सत्संगीजी ने कहा कि अक्षय तृतीया के इस अनुष्ठान में भाग लेने वाले भक्तों का जीवन मंगलदायक होगा. 21 अप्रैल तक चलने वाले इस अनुष्ठान में देवी की आराधना में ध्यान लगायें. इस अनुष्ठान में देश के विभिन्न राज्यों व विश्व के कई देशों से भक्त शामिल हुए हैं.
BREAKING NEWS
रिखियापीठ में अक्षय तृतीया अनुष्ठान शुरू
फोटो : अमरनाथ में रिखिया के नाम सेसंवाददाता, रिखियापीठअक्षय तृतीया के अवसर पर रिखियापीठ में तीन दिवसीय अनुष्ठान रविवार से शुरू हो गया. स्वामी निरंजनानंद व स्वामी सत्संगीजी द्वारा ध्वजारोहण कर अनुष्ठान की शुरुआत की गयी. उसके बाद तमिलनाडु की ललिता महिला समाजम की दक्ष योगिनियों द्वारा तांत्रिक विधि से देवी की आराधना शुरू हुई. […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement