फोटो:- 1 बैठक करते सीओ व ग्राम प्रधानप्रतिनिधि, पालोजोरीप्रखंड मुख्यालय स्थित सभागार में शनिवार को ग्राम प्रधानों की बैठक सीओ विशाल कुमार की अध्यक्षता में आयोजित की गई़ जिसमें प्रधानों को निर्देश दिया गया कि एक सप्ताह के अंदर वर्ष 14-15 के लगान रसीद बही जमा करने तथा नये वित्तीय वर्ष के लगान रसीद को प्राप्त कर लिया जाय़ इसके अलावे गैर मजुरूआ खास भूमि के प्रधानी पट्टा निर्गत विवरणी विहित प्रपत्र में एक सप्ताह के अंदर जमा करने को कहा गया़ बैठक में प्रधानों ने सीओ से रजिस्टर टू व नक्शा उपलब्ध कराने की मांग उठाई़ साथ ही गोचर सहित अन्य सरकारी जमीन को अतिक्रमण मुक्त करने की मांग की़ कहा गया कि कई इंदिरा आवास भी अन्य की जमीन या सरकारी जमीन पर बनाया गया है़ सीओ ने बताया कि अंचल में अमीन नहीं रहने के कारण किसी तरह के जमीन विवाद का निबटारा अमीन के अभाव में नहीं हो पा रहा है़ बैठक में प्रभारी सीआइ अक्षय सिन्हा, ग्राम प्रधान प्रेम प्रसाद साह, सुबल चंद्र दास, श्रीकांत मंडल, सच्चिदा नंद साह, कैलाश चन्द्र मंडल, भक्ति पद दे, भोला नाथ राय, हारून मिंया, अजीज अंसारी, सीनू मरांडी, सुलतान अंसारी,शुरेश्वरी देव्या, सुरेन्द्र नाथ पाल आदि उपस्थित थे़
BREAKING NEWS
कल की खबर है ….विकास कायार्ें में ग्रामप्रधानों से जमीन की रिपार्ेट ली जायेगी- सीओ
फोटो:- 1 बैठक करते सीओ व ग्राम प्रधानप्रतिनिधि, पालोजोरीप्रखंड मुख्यालय स्थित सभागार में शनिवार को ग्राम प्रधानों की बैठक सीओ विशाल कुमार की अध्यक्षता में आयोजित की गई़ जिसमें प्रधानों को निर्देश दिया गया कि एक सप्ताह के अंदर वर्ष 14-15 के लगान रसीद बही जमा करने तथा नये वित्तीय वर्ष के लगान रसीद को […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement