Advertisement
ट्रेन में चोरी हुए मोबाइल के साथ रेल कर्मी गिरफ्तार
जसीडीह: जीआरपी ने ट्रेन में यात्रा कर रहे कृष्ण कुमार सिंह का चोरी हुए मोबाइल के साथ दशरथ मंडल (रेलवे पोर्टर) को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया. जीआरपी थाना प्रभारी मधुसूदन दे ने बताया कि 27 अक्तूबर 2014 को दरभंगा के भैरोपट्टी निवासी कृष्ण कुमार सिंह पत्नी रीना देवी के साथ दरभंगा से […]
जसीडीह: जीआरपी ने ट्रेन में यात्रा कर रहे कृष्ण कुमार सिंह का चोरी हुए मोबाइल के साथ दशरथ मंडल (रेलवे पोर्टर) को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया.
जीआरपी थाना प्रभारी मधुसूदन दे ने बताया कि 27 अक्तूबर 2014 को दरभंगा के भैरोपट्टी निवासी कृष्ण कुमार सिंह पत्नी रीना देवी के साथ दरभंगा से रांची के लिए 18606 डाउन जयनगर-रांची ट्रेन के एस टू के बर्थ नंबर-दो एवं पांच पर सवार होकर चले. इसी दौरान ट्रेन जसीडीह स्टेशन पहुंची तो श्री सिंह का सामान भरा ट्राली बैग की चोरी हो गयी. बैग में चार हजार रुपये, मोबाइल, कपड़ा एवं कुछ कागजात आदि था.
श्री सिंह ने सामान भरा ट्रॉली बैग चोरी की सूचना जीआरपी धनबाद थाना को दी थी. जीआरपी धनबाद से चोरी की प्राथमिकी जीआरपी जसीडीह भेजा गया तो जसीडीह जीआरपी थाना कांड संख्या-15/15 दर्ज कर घटना की छानबीन शुरू की गयी.
इसी दौरान जानकारी मिली कि जसीडीह थाना क्षेत्र के राकु डीह (जमनी) निवासी व जसीडीह स्टेशन में पोर्टर के पद पर काम करने वाला दशरथ मंडल के पास चोरी का मोबाइल उपयोग किया जा रहा है. इसके बाद जीआरपी थाना प्रभारी मधुसूदन दे ने जसीडीह थाना के एसआइ डीके दास व बलों के साथ 17 अप्रैल को राकुडीह गांव में छापामारी कर रेल कर्मी दशरथ मंडल को चोरी के मोबाइल के साथ गिरफ्तार कर लिया गया. गिरफ्तार दशरथ मंडल को भादवी की धारा- 379 के तहत शनिवार को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement