19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

डीएवी पब्लिक स्कूल में छात्रों के बीच पारितोषिक वितरण

संवाददाता, देवघरडीएवी पब्लिक स्कूल सातर में शुक्रवार को पारितोषिक वितरण समारोह का आयोजन किया गया. समारोह में चरित्र निर्माण शिविर के प्रतिभागियों तथा कक्षा नौ व 11वीं में अव्वल होने वाले छात्रों को पारितोषिक दिया गया. डीएवी सीएमसी नयी दिल्ली के तत्वावधान में डेहरी ऑन सोन बिहार में आयोजित चरित्र निर्माण शिविर में डीएवी देवघर […]

संवाददाता, देवघरडीएवी पब्लिक स्कूल सातर में शुक्रवार को पारितोषिक वितरण समारोह का आयोजन किया गया. समारोह में चरित्र निर्माण शिविर के प्रतिभागियों तथा कक्षा नौ व 11वीं में अव्वल होने वाले छात्रों को पारितोषिक दिया गया. डीएवी सीएमसी नयी दिल्ली के तत्वावधान में डेहरी ऑन सोन बिहार में आयोजित चरित्र निर्माण शिविर में डीएवी देवघर के विद्यार्थियों की भूमिका सराहनीय रही थी. इसके लिए शिविर में विद्यार्थियों को सांत्वना पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया. पुरस्कार प्राप्त करने वालों में दीप शिखा, सुप्रिता, सन्या, हर्षिता गौतम व कुमारी मानसी थीं. गत शैक्षणिक सत्र में कक्षा नौ व 11वीं के विभिन्न सेक्शन के अव्वल छात्रों को प्राचार्य रमेश चंद्र शर्मा ने पुरस्कार देकर सम्मानित किया. पुरस्कार प्राप्त करने वालों में कक्षा नवम के साकेत मुंद्रा, निश्चित कपूर, मितेश कुमार, अभिषेक कुमार, निशांत शेखर, कक्षा 11वीं से श्वेता गुप्ता, शाश्वत पार्थ, अंजना भगत, निलेश रंजन, राहुल कुमार, अमित आर्यन, हर्षित सम्मिलित हैं. प्राचार्य ने कहा कि परिश्रम ही भविष्य के सारे तालों की कुंजी है. सफलता प्राप्त करने का कोई शॉर्ट कट रास्ता नहीं है. विद्यार्थियों की सफलता में अभिभावकों की भूमिका अहम होती है. इसलिए अभिभावकों को भी प्रतिदिन कुछ समय अपने बच्चों को देना चाहिए. इस मौके पर छात्रों के अलावा, अभिभावक एवं काफी संख्या में शिक्षक-शिक्षकेतर कर्मी आदि उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें