मधुपुर: थाना का लैपटॉप आखिर कहां गया. इसका रहस्य अब भी बरकरार है. पुलिस के सभी अधिकारी इस मामले में कुछ भी कहने से कतरा रहे हैं. वर्तमान थाना प्रभारी देवव्रत पोद्वार का कहना कि उन्हें लैपटॉप नहीं मिला है.
जबकि पूर्व के थाना प्रभारी आइडी राम का कहना है कि जब वे एक महीने के प्रशिक्षण में बाहर गये हुए थे. इसी दौरान थाना में कंप्यूटर, कैमरा आदि अन्य समान आया था. थाना में आये सामान की सूची भी दिखाने से पुलिस कतरा रही है. पुलिस के एक बड़े अधिकारी बता रहे हैं कि थाना में लैपटॉप आया ही नहीं है.
लेकिन, थाना में दर्ज 25 अप्रैल की सनहा कुछ और ही बयान कर रही है. सनहा संख्या 460 लैपटॉप गायब होने की पुष्टि करता है. थाना में लैपटॉप का बैग समेत कंप्यूटर सेट, जेरेक्स, वीडियो कैमरा, फोटो स्टेट मशीन सभी कुछ रखा हुआ है. लेकिन, लैपटॉप ही नहीं है. मालूम हो कि जिले के सभी थानों में लैपटॉप समेत अन्य सामान की आपूर्ति दो माह पूर्व की गयी है.