वर्ग सज्जा में डीएवी को पहला स्थानहवन प्रतियोगिता में लाया तीसरा स्थानजोन के 42 स्कूल के बीच हुई प्रतियोगिताप्रतिनिधि,चितरा कोलियरी क्षेत्र स्थित डीएवी पब्लिक स्कूल के छात्र-छात्राओं ने पटना में सफलता का परचम लहराया है. इससे अभिभावकों व स्कूल परिवार में हर्ष का महौल व्याप्त है. पटना स्थित डालमिया नगर में चरित्र निर्माण शिविर का आयोजन गया जॉन के सभी 42 स्कूलों के बीच किया गया था. जिसमें कुल 12 स. छात्र-छात्राओं ने हिस्सा लिया था. इनमें चितरा के बालिका वर्ग के छात्रों ने वर्ग सज्जा प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त कर चितरा का नाम रोशन किया है. बालिका वर्ग में छात्राओं ने हवन प्रतियोगिता में तृतीय स्थान प्राप्त किया है. पटना में सफलता प्राप्त कर वापस आने के बाद डीएवी के प्राचार्य ने स्कूल स्तर पर मेडल व प्रमाण पत्र देकर छात्र छात्राओं को सम्मानित किया. इस मौके पर स्कूल के प्राचार्य एनके सिंह ने कहा कि इसी तरह लगातार मेहनत कर अपने स्कूल, क्षेत्र व अपने माता पिता का नाम रोशन करें. पुरस्कृत होने वालों में रोशन, राजीव, रामकृष्णा, अभिजीत, राजन, केशव, ज्योति, सुष्मिता, विनीता नाम शामिल हैं. प्रतियोगिता में डॉ अरूण कुमार मिश्रा, रोहित कुमार, विभाष सिन्हा, अर्चना सिंह के नेतृत्व में छात्र छात्रा पटना गये थे. डीएवी चितरा में आयोजित कार्यक्रम में सुशील कुमार सिन्हा, राजेश तिवारी, डॉ सीतराम राय आदि शिक्षक शिक्षिका उपस्थित थे.
BREAKING NEWS
चरित्र निर्माण शिविर में चितरा डीएवी अव्वल
वर्ग सज्जा में डीएवी को पहला स्थानहवन प्रतियोगिता में लाया तीसरा स्थानजोन के 42 स्कूल के बीच हुई प्रतियोगिताप्रतिनिधि,चितरा कोलियरी क्षेत्र स्थित डीएवी पब्लिक स्कूल के छात्र-छात्राओं ने पटना में सफलता का परचम लहराया है. इससे अभिभावकों व स्कूल परिवार में हर्ष का महौल व्याप्त है. पटना स्थित डालमिया नगर में चरित्र निर्माण शिविर का […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement