30.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गर्भवती माताओं के लिए स्वास्थ्य उपकेंद्रों में हो डिलिवरी की व्यवस्था

देवघर: समाहरणालय स्थित एनआइसी के कार्यालय में गुरुवार को स्वास्थ्य विभाग की ओर से विडियो कांफ्रेंसिंग के जरिये जिले के स्वास्थ्य पदाधिारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये. इस अवसर पर स्वास्थ्य विभाग के मेटरनल हेल्थ (मातृत्व स्वास्थ्य) प्रोग्राम के निदेशक डॉ अखिलेश चतुव्रेदी ने सीएस डॉ डी कामत को जरूरी निर्देश दिये. उन्होंने स्वास्थ्य उप […]

देवघर: समाहरणालय स्थित एनआइसी के कार्यालय में गुरुवार को स्वास्थ्य विभाग की ओर से विडियो कांफ्रेंसिंग के जरिये जिले के स्वास्थ्य पदाधिारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये. इस अवसर पर स्वास्थ्य विभाग के मेटरनल हेल्थ (मातृत्व स्वास्थ्य) प्रोग्राम के निदेशक डॉ अखिलेश चतुव्रेदी ने सीएस डॉ डी कामत को जरूरी निर्देश दिये.

उन्होंने स्वास्थ्य उप केंद्रों में गर्भवती माताओं की रक्षा के लिए सरकार के गाइड लाइन का समुचित पालन करने की बात कही. इसके लिए स्वास्थ्य उपकेंद्रों में सुविधा बढ़ायी जाय ताकि इमरजेंसी की स्थिति में आधा घंटा के अंदर किसी भी गर्भवती माता की फौरन डिलीवरी करायी जा सके. इस दिशा में सरकार का प्रयास है कि राज्य के कुल 3958 स्वास्थ्य केंद्रों में से एक तिहाई केंद्र को डिलीवरी प्वाइंट बनायी जा सके.

संसाधन की हो कमी, तो सूची तैयार कर मुख्यालय भेजें : इसके लिए सीएस को निर्देश दिया गया कि केंद्रों में संसाधन की जो भी कमियां है. जल्द से जल्द उसकी सूची तैयार कर मुख्यालय को भेजें. साथ ही लाभुक व सहियाओं के बैकलॉग को जल्द से जल्द निबटाने का प्रयास करें. इसके लिए संबंधित बैंकों से ज्यादा से ज्यादा संख्या में चेकबुक की डिमांड करें. विभागीय परिकल्पना के तहत प्रमंडल के अंतर्गत एक सदर अस्पताल, एक सीएचसी व तीन उप स्वास्थ्य केंद्रों को मॉडल केंद्र के रूप विकसित करने की तैयारी करें. केंद्रों में चिकित्सक की कमी हो तो आउटसोर्सिग करें.

जिले के एफआरयू (फस्र्ट रेफरल यूनिट) को कारगर बनाते हुए डिलीवरी की व्यवस्था के साथ भोजन, दवा तथा केंद्र में साल भर के बच्चों के लिए केंद्र में भोजन की व्यवस्था हो. साथ ही उन केंद्रों में ब्लड स्टोरेज यूनिट बनायें ताकि खून की कमी से निबटने का वहीं इंतजाम हो.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें