24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मुकेश सिंह की हत्या की सीबीआइ जांच हो : आजसू

देवीपुर/रांची: आजसू पार्टी ने देवघर जिलाध्यक्ष मुकेश सिंह की हत्या की जांच सीबीआइ से कराने की मांग की है. हत्या के तीसरे दिन आजसू पार्टी के पूर्व मंत्री चंद्रप्रकाश चौधरी बरगुनियां गांव पहुंचे तथा शोक संतप्त परिवार को सांत्वना दी. श्री चौधरी ने पार्टी द्वारा हत्याकांड की जांच तह तक कराने व पीड़ित परिवार को […]

देवीपुर/रांची: आजसू पार्टी ने देवघर जिलाध्यक्ष मुकेश सिंह की हत्या की जांच सीबीआइ से कराने की मांग की है. हत्या के तीसरे दिन आजसू पार्टी के पूर्व मंत्री चंद्रप्रकाश चौधरी बरगुनियां गांव पहुंचे तथा शोक संतप्त परिवार को सांत्वना दी. श्री चौधरी ने पार्टी द्वारा हत्याकांड की जांच तह तक कराने व पीड़ित परिवार को न्याय दिलाने की बात कही. उन्होंने कहा : राजनीतिक रंजिश के तहत पार्टी के जिलाध्यक्ष की हत्या की गयी. पुलिस की मौजूदगी में जिलाध्यक्ष को असामाजिक तत्वों ने निशाना बनाया. उन्होंने कहा : मुख्यमंत्री से मिल कर मृतक की पत्नी को नौकरी व मुआवजा का मांग की जायेगी.

वहीं पार्टी उपाध्यक्ष प्रवीण प्रभाकर ने कहा है कि राज्य में विधि-व्यवस्था नाम की कोई चीज नहीं है. मुकेश सिंह बरगुणिया के मुखिया भी थे. पार्टी के कार्यक्रम में शामिल होकर घर लौट रहे थे. पहले से घात लगाये लोगों ने जिलाध्यक्ष पर हमला बोल दिया.

मौके पर पुलिस भी पहुंची, लेकिन मुकेश सिंह को लोगों से बचाने का प्रयास नहीं हुआ. श्री प्रभाकर ने कहा कि पार्टी इस घटना को गंभीरता से लिया है. हमें जब तक न्याय नहीं मिलेगा, चुप नहीं बैठेंगे. आजसू नेताओं ने मामले में एसपी से भी बात की. मौके पर केंद्रीय उपाध्यक्ष श्याम मुमरू, प्रवीण प्रभाकर,जोनाथन टुडू, केंद्रीय महासचिव संतोष महतो, केंद्रीय सचिव महेश राय, क्षेत्रीय प्रवक्ता राजा साहनी, गिरिडीह जिलाध्यक्ष नारायण पांडे, बोकारो जिलाध्यक्ष संतोष महतो, दुमका जिलाध्यक्ष अजय मंडल, जिला उपाध्यक्ष बॉबी जजवाड़े, दामोदर महतो, शर्मीला सोरेन, बबीता राव पटेल, ध्रुव साह, रेशमा सितकी, प्रदीप हाजरा आदि मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें