18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

क्षुब्ध पत्नी गयी मायके,आने से इनकार

विधि संवाददाता,देवघरसीजेएम कोर्ट में प्रताडि़त पति राजू राउत ने पीसीआर दर्ज कराया है. वह जसीडीह थाना के डाबरग्राम पुलिस लाइन का रहने वाला है. इस मामले में पत्नी सोनाली उर्फ पूनम देवी एवं सास सुनीता देवी को आरोपित किया है. कहा है कि सोनाली देवी से उनकी शादी दो साल पहले हुई थी. शादी के […]

विधि संवाददाता,देवघरसीजेएम कोर्ट में प्रताडि़त पति राजू राउत ने पीसीआर दर्ज कराया है. वह जसीडीह थाना के डाबरग्राम पुलिस लाइन का रहने वाला है. इस मामले में पत्नी सोनाली उर्फ पूनम देवी एवं सास सुनीता देवी को आरोपित किया है. कहा है कि सोनाली देवी से उनकी शादी दो साल पहले हुई थी. शादी के बाद पति को हमेशा प्रताडि़त करती थी और नैहर में ही बसने के लिए धमकी देती थी. बीते 12 अप्रैल 2015 को झंझट कर मायके चली गयी. पति विदाई के लिए ससुराल गया तो वहां पर उन्हें अपमानित किया और साथ आने से इनकार कर दी. इसकी शिकायत थाना में की पर अनसूनी कर दी गयी. विवश होकर न्याय के लिए कोर्ट में केस किया है. आरोपित जसीडीह थाना के सिनेमा हॉल के निकट की रहने वाली है.————————-चार आरोपितों के विरुद्ध गैर जमानती वारंट जारीदेवघर :एसडीजेएम देवघर की अदालत द्वारा जसीडीह थाना कांड संख्या 47/14 के चार आरोपितों मैनेजर पंडित, फूलमणि देवी, दिनेश पंडित व दरबारी पंडित के विरुद्ध गैर जमानती वारंट जारी हुआ है. आइओ ने इस आशय का आवेदन कोर्ट में दाखिल कर वारंट की याचना की थी जिस पर कोर्ट ने स्वीकृति दे दी. मामला दहेज प्रताड़ना का है. यह मुकदमा जसीडीह थाना के रूपसागर गांव निवासी रेणु देवी ने दर्ज कराया है. 20 हजार रुपये दहेज में मांगने का आरोप है.————–

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें