राज्य निर्वाचन आयोग से मिली जानकारी के अनुसार, देवघर नगर निगम के 36 वार्डो में 18 सीट अनारक्षित (सामान्य जाति), 14 सीट ओबीसी व चार सीटों पर अनुसूचित जाति(एससी) के लिए आरक्षित रहेगा. इसमें 50 फीसदी सीट महिलाओं के लिए आरक्षित है.
अब इस आरक्षण सूची का राज्य निर्वाचन आयोग से गजट प्रकाशित होगा. नयी आरक्षण सूची के अनुसार कई वर्तमान पार्षदों का पत्ता साफ हो जायेगा. 50 फीसदी सीट महिलाओं के लिए आरक्षित होने से कई वार्डो में भावी पुरुष उम्मीदवारों को तगड़ा झटका लगा है. चूंकि इस वर्ष देवघर नगर निगम में वार्डो का परिसीमन भी नया किया गया है. इस कारण सबसे से ही समीकरण बिगड़ गया था. अब 50 फीसदी महिला आरक्षण होने से वर्तमान के कई वार्ड पार्षदों की छुट्टी हो सकती है. हालांकि मेयर पद के आरक्षण पर फैसला 18 अप्रैल के बाद होगा.