जहां बारी-बारी से इन सभी से पूछताछ की गयी. हालांकि पूछताछ के क्रम में पुलिस के हत्थे चढ़े इन लोगों ने पुलिस को ज्यादा कुछ नहीं बताया. मगर इशारों में यह जरूर बता दिया कि एसबी राय रोड सहित शहर के कई हिस्सों में प्रत्येक दिन यह खेल बड़े पैमाने पर चलता है. पुलिस आगे के लिए अपनी रणनीति बना रही है. इस संबंध में स्थानीय लोगों के द्वारा पुलिस को लगातार शिकायतें मिल रही थी. पुलिस ने लॉटरी खेलने व खिलाने वालों की धड़-पकड़ के लिए काफी लंबे अरसे प्रयासरत थी.
आज सुबह गुप्त सूचना के आधार पर नगर थाना प्रभारी मनोज कुमार गुप्ता के नेतृत्व में एएसआइ विजय मंडल, कांस्टेबल मो शमशुद्दीन, सुनील कुमार मंडल, विपीन कुमार आदि ने एसबी राय रोड स्थित मसजिद के समीप छापेमारी कर इन सभी को हिरासत में लिया. इस संबंध में थाना प्रभारी मनोज गुप्ता ने बताया कि, अभी पूछताछ चल रही है. उन सभी से नये सुराग मिलने पर पुलिस आगे की रणनीति बनायेगी. फिलहाल पूछताछ के बाद आवश्यक कानूनी कार्रवाई की जायेगी.