देवघर: आखिरकार अपराधियों के संदेह में अज्ञात अपराधियों की चहलकदमी के अफवाह मामले में पुलिस-प्रशासन की नींद खुली. इस सिलसिले में अब डीसी राहुल पुरवार व एसपी प्रभात कुमार ने नगर थाना में राजनीतिक दलों के कार्यकर्ताओं व समाजसेवियों के साथ बैठक की. सभी प्रखंडों में भी बीडीओ, थाना प्रभारियों को गांव-गांव मीटिंग शुरू कराने कहा गया है. डीसी श्री पुरवार ने नगर थाने में पत्रकारों से कहा कि जो परिस्थिति उत्पन्न हुई है, लोगों के मन में भय है. आम आदमी स्वतंत्र रुप से नहीं जी पा रहे हैं. इसकी सूचना पिछले 20 दिनों से विभिन्न स्नेत से मिल रही है. प्राप्त सूचना पर पुलिस ने कार्रवाई भी की है.
पंचायती राज के तहत गठित होगा ग्राम रक्षा दलत्नपंचायती राज व्यवस्था के तहत ग्रामीण स्तर पर ग्राम रक्षा दल गठित कराया जायेगा. इसमें थोड़ा वक्त लगेगा. तत्काल लोकतांत्रिक तरीके से ग्राम सुरक्षा समिति को हर गतिविधियों की सूचना थाने को देनी होगी. हर दिन के पहरे की रोस्टर उपलब्ध करायें.थाना प्रभारी तय करेंगे कि रोस्टर में कोई असामाजिक तत्व तो शामिल नहीं हैं.
चौकीदारी सिस्टम होगा प्रभावीत्न डीसी ने कहा कि गांव स्तर पर लोग पहरा तो दे रहे हैं. उसमें त्रुटियां है. यह घटना इसी का हिस्सा है. इसमें सुधार लाने के लिये चौकीदारी सिस्टम को अब प्रभावी बनाया जायेगा. ग्राम स्तर पर चौकीदार निगरानी रख हर गतिविधियों की सूचना जरुर थाने को दें. इस पर थाना प्रभारी कार्रवाई करेंगे.
होगी तीव्र व प्रभावी पुलिस गश्तीत्नअब जिले में तीव्र व प्रभावी पुलिस गश्ती होगी. अवैध धंधे के खिलाफ छापेमारी करायी जायेगी. अवैध शराब आदि की बिक्री पर पूर्ण प्रतिबंध लगाया जायेगा. पुलिस गश्ती लोगों के साथ मिल पुलिस के प्रति विश्वास बढ़ायेगी. वहीं सुरक्षा दलों से मिल उसकी गतिविधि भी जानेगी.
अपील: शेयर करें सूचना, हाथ में नहीं लें कानून
दोनों अधिकारियों ने अपील करते हुए कहा कि सूचना शेयर करें पुलिस से. कानून हाथ में नहीं लें. जो घटना हुआ उसके अनुसंधान में सहयोग करें. बंदी व तोड़ फोड़ नहीं करें. इस तरह के मामलों में अब वैधानिक कार्रवाई होगी.