रांची : राज्य निर्वाचन आयोग आठ नगर निकायों में चुनाव कराने की तैयारी पूरी कर चुका है. मई महीने के अंतिम सप्ताह तक देवघर व धनबाद समेत आठों निकायों में चुनाव कराने का प्रस्ताव तैयार किया गया है.
इन आठ निकायों में तीन नगर निगम और पांच नगर परिषद हैं. राज्य निर्वाचन आयोग ने जिन नगर निकायों में मई के अंत तक आम चुनाव कराने का प्रस्ताव बनाया है, उनमें देवघर, धनबाद, चास नगर निगम (यह नया नगर निगम है), कोडरमा, झुमरी तिलैया, विश्रमपुर, मङिाआंव व चक्रधरपुर शामिल हैं. इसके अलावा पांच नगर निकायों में उप चुनाव कराने का भी प्रस्ताव बनाया गया है. रांची नगर निगम के वार्ड नंबर 39,आदित्यपुर, मेदिनीनगर, फुसरो व मिहिजाम नगर परिषद में एक-एक सीट रिक्त रहने के कारण उप चुनाव कराया जा रहा है.
राज्यपाल को भेजा जायेगा प्रस्ताव
नगर निकायों के चुनाव को लेकर राज्य निर्वाचन आयोग ने 18 अप्रैल को महत्वपूर्ण बैठक बुलायी है. बैठक में मुख्य सचिव, डीजीपी व अन्य आला अधिकारियों के अलावा संबंधित जिलों के उपायुक्त और पुलिस महानिरीक्षकों को भी शामिल होने का निर्देश दिया गया है. बैठक में चुनाव की तैयारी से संबंधित अंतिम समीक्षा के बाद आयोग मई महीने के अंत में चुनाव कराने का प्रस्ताव राज्यपाल की सहमति के लिए भेज देगा.
निर्वाचन आयोग ने तैयारियां की पूरी
राज्य निर्वाचन आयोग के मुताबिक, मई महीने के अंत में चुनाव कराने की तैयारी जिलों से आयी रिपोर्ट के आधार पर की जा रही है. जिन नगर पालिकाओं में चुनाव कराना है, वहां प्रादेशिक निर्वाचन क्षेत्रों का गठन , परिसीमन और संख्याकन किया जा चुका है. निर्वाचन क्षेत्रों में स्थानों एवं पदों के आरक्षण की तैयारी भी की जा चुकी है. जल्द ही आरक्षण एवं आवंटन से संबंधित सूची का गजट भी प्रकाशित कर दिया जायेगा.
नगर निकायों में मतदाता सूची की तैयारी और उसके मुद्रण, बज्रगृह एवं मतदाता केंद्रों की स्थापना के अलावा चुनाव कराने के लिए आवश्यक सभी काम किये जा चुके हैं. 18 अप्रैल को सभी पदाधिकारियों की बैठक होगी. बैठक में रिपोर्ट पर अंतिम चर्चा के बाद उपायुक्तों को निर्देशित कर दिया जायेगा. चुनाव कराने के प्रस्ताव को राज्यपाल की मंजूरी मिलते ही आयोग चुनाव की घोषणा करेगा.