Advertisement
देवघर को नहीं मिल रही पर्याप्त बिजली
देवघर : गरमी के मौसम में भी देवघरवासियों को बिजली संकट से जूझना पड़ रहा है. देवघर में औसतन 85 से 90 मेगावाट बिजली की जरूरत है, लेकिन देवघरवासियों को औसतन 45 से 50 मेगावाट बिजली मिल रही है. मांग के अनुपात में आधी बिजली मिलने से आमलोगों की दिनचर्या सहित उद्योग, व्यापार, बाजार, चिकित्सा […]
देवघर : गरमी के मौसम में भी देवघरवासियों को बिजली संकट से जूझना पड़ रहा है. देवघर में औसतन 85 से 90 मेगावाट बिजली की जरूरत है, लेकिन देवघरवासियों को औसतन 45 से 50 मेगावाट बिजली मिल रही है. मांग के अनुपात में आधी बिजली मिलने से आमलोगों की दिनचर्या सहित उद्योग, व्यापार, बाजार, चिकित्सा सेवा आदि प्रभावित हो रहा है.
अनियमित बिजली आपूर्ति का सीधा असर बाजार पर पड़ा है. शाम होते ही पूरा बाजार जेनेरेटर पर आश्रित हो जाता है. एक ओर बिजली संकट ऊपर से जेनेरेटर का शोर गुल लोगों की मुश्किलें बढ़ा दी है.
मिली जानकारी के अनुसार डीवीसी द्वारा रेलवे को छोड़ डाबरग्राम ग्रिड को पर्याप्त बिजली की आपूर्ति नहीं की जा रही है. एनटीपीसी कहलगांव से मिलने वाली बिजली की देवघरवासियों की जरूरतों को पूरा कर रहा है.
मुख्य पथ सहित गलियों में रहता है अंधेरा : अनियमित बिजली आपूर्ति की वजह से लोगों की दिनचर्या बिगड़ गयी है. शाम बाद मुख्य सड़क हो या गलियां अंधेरे के गिरफ्त में रहता है. इस वजह से लोगों को अंधेरे में ही आवागमन करना पड़ता है. जैसे-जैसे रात गहराता है, बिजली कटौती गंभीर होते जाती है. आम लोग जब विभागीय पदाधिकारियों से इस संबंध में पूछते है तो बिजली की कटौती को सिरे से खारिज कर देते हैं.
स्ट्रीट लाइट भी बनी है शोभा की वस्तु : शहर के मुख्य पथ सहित विभिन्न गलियों में रोशनी के लिए स्ट्रीट लाइट पोल लगाये गये हैं, लेकिन अधिकांश जगहों की स्ट्रीट लाइटें खराब पड़ी है. इस वजह से शाम के वक्त लोगों को अंधेरे में ही आवागमन करना पड़ता है. आमलोग जब विभाग से स्ट्रीट लाइट खराब होने की शिकायत करते हैं, तो विभागीय पदाधिकारी भी इस पर गंभीर नहीं दिखते हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement