– सफाई कर्मियों के लिए नहीं है सुरक्षा के पर्याप्त इंतजाम- बगैर दस्ताना, बूट, हेलमेट के ही उठाव करते हैं कूड़ा-कचरा- सफाईकर्मियों के स्वास्थ्य जांच का नहीं है इंतजामसंवाददाता, देवघरदेवघर नगर निगम के 300 से अधिक सफाईकर्मी वार्ड क्षेत्र की सफाई में जुटे हैं, लेकिन सफाईकर्मियों के लिए सुरक्षा के पर्याप्त इंतजाम नहीं किये गये हैं. नित्य दिन कूड़ा-कचरा का उठाव करने वाले सफाईकर्मी बगैर हेलमेट, बूट, वरदी, दस्ताना के ही काम कर रहे हैं. यह सिलसिला वर्षों से चला आ रहा है. राष्ट्रीय सफाई कर्मचारी आयोग की केंद्रीय टीम ने भी समीक्षा के दौरान पाया था कि देवघर नगर निगम के सफाई कर्मियों को निर्धारित मापदंड के तहत वरदी सहित आवश्यक कीट उपलब्ध नहीं कराया जा रहा है. केंद्रीय टीम ने देवघर नगर निगम प्रशासन को आवश्यक निर्देश देते हुए यथाशीघ्र सफाई कर्मियों को सुरक्षा के पर्याप्त कीट उपलब्ध कराने का निर्देश भी दिया था. लेकिन, करीब छह माह बीतने के बाद भी सफाई कर्मियों का हालत जस की तस है. साफ -सफाई में सावधानी नहीं बरते जाने की वजह से कई कर्मी गंभीर बीमारी की चपेट में आ जाते हैं. कई की मौत 40 से 50 वर्ष की उम्र में ही हो जाती है. नियमित नहीं होता है हेल्थ चेकअपदेवघर नगर निगम में काम करने वाले सफाई कर्मियों का नियमित हेल्थ चेकअप का कोई बंदोबस्त नहीं है. न ही शिविर लगा कर सफाई कर्मियों की नियमित स्वास्थ्य जांच की जाती है. गंभीर रूप से बीमार होने पर ही चिकित्सक के पास इलाज के लिए पहुंचते हैं. कई बार स्थिति इतनी गंभीर होती है कि सफाई कर्मियों को बेहतर इलाज के लिए बाहर जाने की सलाह दी जाती है.
सफाईकमियों को नहीं मिला आवश्यक उपकरण, सफाई में परेशानी
– सफाई कर्मियों के लिए नहीं है सुरक्षा के पर्याप्त इंतजाम- बगैर दस्ताना, बूट, हेलमेट के ही उठाव करते हैं कूड़ा-कचरा- सफाईकर्मियों के स्वास्थ्य जांच का नहीं है इंतजामसंवाददाता, देवघरदेवघर नगर निगम के 300 से अधिक सफाईकर्मी वार्ड क्षेत्र की सफाई में जुटे हैं, लेकिन सफाईकर्मियों के लिए सुरक्षा के पर्याप्त इंतजाम नहीं किये गये […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement