-नीड बेस प्लान पर काम कर रही है केंद्र और राज्य सरकार-यूपीए की समय की ठहरी योजनाएं अब गति पकड़ रही है-आने वाले 25-30 वर्षों की जनसंख्या को ध्यान में रखकर बनायी जा रही है योजना-आधारभूत संरचना पर मजबूती से हो रहा काममुख्य संवाददाता, देवघरस्थानीयता का मुद्दा काफी संवेदनशील है. इस पर बयानबाजी करके राजनीति नहीं करनी चाहिए. सरकार सही दिशा में इस नीति को तैयार करने पर काम कर रही है. इस पर सरकार को फैसला लेना चाहिए. उक्त बातें मंत्री राज पलिवार के आवास पर पत्रकारों से बातचीत में पूर्व सीएम अर्जुन मुंडा ने कही. श्री मुंडा ने कहा कि केंद्र और राज्य सरकार नीड बेस प्लान पर काम कर रही है.ठहरी योजना को मिली है गतिश्री मुंडा ने कहा कि संतालपरगना ही नहीं पूरे झारखंड में यूपीए के कार्यकाल में जो योजनाएं ठहर गयी थी, उसमें अब गति मिली है. सड़कें, पुल जो काफी लंबे समय से यूपीए कार्यकाल में फंसी हुई थी, अब वे सारी योजनाएं अब धरातल पर उतरेगी. यूपीए के कार्यकाल में उन लोगों ने दिलचस्पी नहीं ली, इस कारण झारखंड में एनडीए कार्यकाल में बड़ी योजनाओं पर काम नहीं हो पा रहा था. अब केंद्र की तरह राज्य में भी भाजपा की मजबूत सरकार बनी है, अब लोगों की उम्मीदें पूरी होगी. इससे पूर्व मंत्री राज पलिवार ने पूर्व सीएम अर्जुन मुंडा का अपने आवास पर शॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया. इस अवसर पर काफी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता मौजूद थे.
BREAKING NEWS
स्थानीयता नीति पर सरकार को फैसला लेना चाहिए : अर्जुन मुंडा
-नीड बेस प्लान पर काम कर रही है केंद्र और राज्य सरकार-यूपीए की समय की ठहरी योजनाएं अब गति पकड़ रही है-आने वाले 25-30 वर्षों की जनसंख्या को ध्यान में रखकर बनायी जा रही है योजना-आधारभूत संरचना पर मजबूती से हो रहा काममुख्य संवाददाता, देवघरस्थानीयता का मुद्दा काफी संवेदनशील है. इस पर बयानबाजी करके राजनीति […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement