23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

परिजनों ने कहा साजिश के तहत हुई हत्या

देवघर: मंगलवार को तड़के जसीडीह थाना क्षेत्र के रोहिणी-कुमड़ाबाद इलाके में आजसू के जिलाध्यक्ष सह मानपुर पंचायत के मुखिया मुकेश सिंह की पिटाई कर हत्या कर दी गयी. घटना के बाद हरदला कुंड में रहने वाले उनके परिजनों(पत्नी, बेटा, भाई व उसकी पत्नी व बच्चे) का रो-रो कर बुरा हाल है. परिजनों का घटना स्थल […]

देवघर: मंगलवार को तड़के जसीडीह थाना क्षेत्र के रोहिणी-कुमड़ाबाद इलाके में आजसू के जिलाध्यक्ष सह मानपुर पंचायत के मुखिया मुकेश सिंह की पिटाई कर हत्या कर दी गयी. घटना के बाद हरदला कुंड में रहने वाले उनके परिजनों(पत्नी, बेटा, भाई व उसकी पत्नी व बच्चे) का रो-रो कर बुरा हाल है. परिजनों का घटना स्थल के आसपास के ग्रामीणों के प्रति खासा आक्रोश है. मृतक के छोटे भाई छोटेलाल सिंह ने बताया कि, साजिश के तहत उनके बड़े भाई की हत्या की गयी है. अहले सुबह लगभग 6.30 बजे उन्हें रोहिणी के समीप के एक ग्रामीण ने मोबाइल पर भाई के दुर्घटना होने व वाहन को गांव वालों द्वारा जला देने की सूचना दी.

सूचना पाते ही उन्होंने तकरीबन 6.30 से 7 बजे के बीच एसपी प्रभात कुमार को दो बार फोन पर सूचित कर मदद की गुहार लगायी. एसपी ने फोर्स भेजने का आश्वासन दिया. छोटेलाल कहते हैं, घटना की विस्तृत जानकारी होने के बाद भाभी, भतीजा, उनका घर के सभी सदस्यों का रो-रोकर बुरा हाल है. बड़े भाई सोमवार को दिन के 11 बजे ही घर से चालक के साथ निकले थे. एक साजिश के तहत उनकी हत्या की गयी है.

उन्होंने प्रशासन घटना में शामिल लोगों को अविलंब गिरफ्तार करने की मांग की. ताकि सही हत्यारों को फांसी के तख्ते तक पहुंचाया जा सके. लाश के पहुंचते ही गमगीन हुआ घर के आसपास का माहौल उधर, दिन के सवा एक बजे पोस्टमार्टम के बाद हरदला कुंड मुहल्ला स्थित घर पर लगभग सवा एक बजे लाश पहुंचा.

इसके बाद मुकेश की लाश को देखने के बाद पत्नी व परिजनों के क्रंदन से आसपास का पूरा माहौल गमगीम हो गया. उधर, मां व घर के अन्य सदस्यों को रोते-बिलखते देख बेटा राज स्तब्ध हो गया था. उसे समझ नहीं आ रहा था कि आखिर पिता की मौत कैेसे हो गयी. लोगों से सुनने में आ रहा है कि पिता की लोगों ने हत्या कर दी. मगर हत्या का कारण क्या था. यह उसकी समझ से परे था. उसे शांत देख परिजन ढांढस बंधा रहे थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें