13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गोड्डा में आपदा प्रभावित गांवों का मुख्यमंत्री ने किया दौरा, बोले मिलेगा उचित मुआवजा

गोड्डा: आंधी-पानी से गोड्डा में आयी भारी तबाही के नौ दिन बाद पीड़ितों का दु:ख-दर्द बांटने के लिए मुख्यमंत्री रघुवर दास बुधवार को गोड्डा पहुंचे. हेलीकॉप्टर से दिन के करीब 11:30 बजे यहां पहुंचते ही आपदा प्रभावित गांवों के दौरा पर निकल गये. इनके साथ विधायक रघुनंदन मंडल, महगामा विधायक अशोक भगत, ग्रामीण विकास विभाग […]

गोड्डा: आंधी-पानी से गोड्डा में आयी भारी तबाही के नौ दिन बाद पीड़ितों का दु:ख-दर्द बांटने के लिए मुख्यमंत्री रघुवर दास बुधवार को गोड्डा पहुंचे. हेलीकॉप्टर से दिन के करीब 11:30 बजे यहां पहुंचते ही आपदा प्रभावित गांवों के दौरा पर निकल गये. इनके साथ विधायक रघुनंदन मंडल, महगामा विधायक अशोक भगत, ग्रामीण विकास विभाग के सचिव एनएन सिन्हा, आयुक्त फिलेबिस टोप्पो व डीसी राजेश कुमार शर्मा भी थे.
लोगों की सुनी समस्या : ककना गांव में मुख्यमंत्री ने आपदा प्रभावित गांवों के लोगों की समस्या को सुनी. लोगों ने बताया कि आंधी-पानी ने उनका घर को उजाड़ दिया. फसल बरबाद हो गयी. इसके बाद दियारा, बिसाहा, रूपूचक तथा मंडलटोला के लोगों से भी मिलकर उनकी समस्याओं को सुना तथा अविलंब आवश्यक कार्रवाई का आश्वासन दिये.
आपदा से हुआ नुकसान : दौरे के बाद स्थानीय परिसदन में पत्रकारों को बताया कि सरकार इस मामले पर संवेदनशील है.गोड्डा के दो प्रखंडों में बड़ी तबाही हुई है. प्राकृतिक आपदा से फसल व मवेशी की तबाही से अर्थव्यवस्था बरबाद हुई है. विधायक से लेकर सांसद तक प्रभावित गांवों का दौरा कर जानकारी दिये जाने के बाद स्वयं लोगों की तकलीफ को जानने के लिये पहुंचे हैं. ग्रामीण विकास विभाग के सचिव को मुआवजा के लिये आवश्यक पहल का निर्देश दिया गया है. सीएम श्री दास ने बताया कि आपदा प्रभावित लोगों को अब तक ए करोड़ 13 लाख रुपये का मुआवजा दिया गया गया है. चावल भी बांटा गया है.
राष्ट्रीय कृषि विकास के तहत लगेगा फसल
फसल के लिये सरकार की ओर से निर्णय लिया गया है कि राष्ट्रीय कृषि विकास के तहत 111 एकड़ जमीन पर मुफ्त खाद, पानी व बीज की व्यवस्था कर सरकार की ओर से की जायेगी. मुआवजा के अलावा सरकार हार्टिकल्चर को बढ़ावा देते हुए राष्ट्रीय बागवानी मिशन के तहत किसानों के खेत में फसल लगायेगी.
क्षतिग्रस्त आवास पर मुआवजे का एलान
श्री दास ने कहा कि राज्य सरकार की ओर से आपदा प्रभावितों के लिये विशेष तौर पर पूर्ण क्षतिग्रस्त मकान बीपीएल परिवार के लिये -70 हजार का इंदिरा आवास मिलेगा. एपीएल परिवार के कच्च मकान पर : 30 हजार, गंभीर रूप से क्षतिग्रस्त पक्का मकान के लिये इंदिरा आवास, गंभीर क्षतिग्रस्त पक्का एपीएल के लिए 20 हजार, बीपीएल के लिये कच्च मकान क्षतिग्रस्त : 10 हजार व अन्य आंशिक रूप से क्षतिग्रस्त मकान के लिये 10 व पांच हजार की राशि दी जायेगी.
पशु के नुकसान पर सरकार का एलान
सरकार पशु के नुकसान पर दुधारू के लिये 20 हजार , बैल के लिये 15 हजार, बकरी के लिये 2500 रुपये तथा मुर्गी के लिये 100 रुपया प्रति की दर से मुआवजा दिया जायेगा. सीएम ने डीसी को निर्देश दिया कि ऐसे आपदा प्रभावित व्यक्ति जो बैंक से ऋण के लिये आवेदन दिया है, उसका जल्द निबटारा किया जाये.
भ्रष्टाचार से समझौता नहीं, इसी माह सीएम सेल का गठन
श्री दास ने कहा कि सरकार किसी भी सूरत में भ्रष्टाचार से समझौता नहीं करेगी. इसी माह सीएम सेल का गठन किया जायेगा. किसी भी तरह की शिकायत ली जायेगी. 24 घंटे के अंदर कार्रवाई की जायेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें