-पुलिस ने एसडीओ के निर्देश पर पहुंचे एमओ रवींद्र सिंह के बयान पर दर्ज किया मामला – धारा 414 तथा सेवन-इसी के तहत कार्रवाई शुरू संवाददाता, देवघरअंतत: नगर पुलिस ने बुधवार की शाम जब्त टाटा मैजिक में लदे 47 घरेलु गैस सिलिंडर के मामले में पड़ताल के बाद शिवम इंडेन गैस एजेंसी के संचालक राजेश रौशन समेत चार लोगों पर प्राथमिकी दर्ज कर ली है. उक्त मामले में पुलिस ने एसडीओ जय ज्योति सामंता के निर्देश पर देवघर एमओ रवींद्र सिंह के लिखित शिकायत पर प्रोपराइटर राजेश रौशन, गैस गोदाम प्रभारी संतोष पासवान, चालक चंदन कुमार साव व बीरेंद्र कुमार साह के खिलाफ धारा 414 तथा सेवन-इसी की धारा के तहत मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है. बतातें चलें कि गुप्त सूचना के आधार पर मंगलवार को सत्संग चौक के समीप पुलिस व प्रशासन की संयुक्त टीम ने छापेमारी कर 47 घरेलू इंडेन गैस सिलिंडर लदी टाटा मैजिक (जेएच 15 एफ 2657) वाहन को जब्त किया था. बाद में पदाधिकारियों ने चकाई निवासी उक्त मैजिक चालक चंदन कुमार साह को हिरासत में लेकर पूछताछ भी की थी. टीम के अधिकारियों से मिली जानकारी के मुताबिक चकाई के किसी वीरेंद्र भइया के लिए शिवम गैस गोदाम से सिलिंडर ले जाया जा रहा था. टीम के अधिकारियों ने बताया कि जांच में पहुंची टीम को गैस संचालक व उसके कर्मियों के द्वारा किसी तरह का सहयोग नहीं किया गया. न ही बार-बार बुलाने के बावजूद एजेंसी संचालक अधिकारियों के समक्ष ही पहुंचे. पुलिस ने वाहन व सिलिंडर को जब्त कर थाना परिसर में रखा है.
शिवम गैस एजेंसी के संचालक सहित चार पर प्राथमिकी
-पुलिस ने एसडीओ के निर्देश पर पहुंचे एमओ रवींद्र सिंह के बयान पर दर्ज किया मामला – धारा 414 तथा सेवन-इसी के तहत कार्रवाई शुरू संवाददाता, देवघरअंतत: नगर पुलिस ने बुधवार की शाम जब्त टाटा मैजिक में लदे 47 घरेलु गैस सिलिंडर के मामले में पड़ताल के बाद शिवम इंडेन गैस एजेंसी के संचालक राजेश […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement