28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बैंक खाता हैक कर 1.18 करोड़ रुपये गबन का आरोप

– कनाडा के कोडी अलटीजर समेत पांच को बनाया आरोपितविधि संवाददाता, देवघरसीजेएम की अदालत में नगर थाना के पुरनदाहा स्थित चौहान सदन निवासी अभिषेक कुमार ने पीसीआर संख्या 307/15 दर्ज कराया है. इस मामले में कनाडा के टोरंटो निवासी कोडी अल्टीजर, चेन्नई के यू विनय मेहता, भी विजय मेहता, पंजाब के साहिल सेहगल तथा एचडीएफसी […]

– कनाडा के कोडी अलटीजर समेत पांच को बनाया आरोपितविधि संवाददाता, देवघरसीजेएम की अदालत में नगर थाना के पुरनदाहा स्थित चौहान सदन निवासी अभिषेक कुमार ने पीसीआर संख्या 307/15 दर्ज कराया है. इस मामले में कनाडा के टोरंटो निवासी कोडी अल्टीजर, चेन्नई के यू विनय मेहता, भी विजय मेहता, पंजाब के साहिल सेहगल तथा एचडीएफसी बैंक देवघर के शाखा प्रबंधक मरीनल वर्मा को आरोपित किया है. कहा है कि परिवादी के बैंक खाता से आरोपितों की मिली भगत से 1.18 करोड़ रुपये हैक कर निकासी कर लिया है. इसकी लिखित शिकायत परिवादी ने एचडीएफसी बैंक के शाखा प्रबंधक समेत विभिन्न वरीय अधिकारियों को लिखा पर सुधि नहीं ली. साइबर क्राइम के तहत बैंक खाता से राशि निकासी कर गबन करने का आरोप लगाया है. इंफार्मेशन टेक्नोलॉजी (आइटीएक्ट) 2008 की धारा 66 बी, 66 सी तथा 66 डी के तहत अभियोग चलाने की प्रार्थना की गयी है. कोर्ट ने इसे पंजीकृत कर अग्रेतर कार्रवाई के लिए रखा है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें