संवाददाता, गोड्डाजिले के मुफस्सिल थानांतर्गत ढोढ़री गांव निवासी मनोज कुमार (35) की मंगलवार रात करीब नौ बजे कौआ डैम के समीप अज्ञात अपराधियों ने गोली मार कर हत्या कर दी. वहीं बाइक चला रहे एक अन्य युवक के घायल होने की बात सामने आ रही है. घायल युवक फरार है. समाचार लिखे जाने तक उसका पता नहीं चल पाया है. बताया जाता है कि रात को मनोज अपने किसी परिचित के साथ बाइक पर पीछे बैठ कर गोड्डा से घर लौट रहा था. इसी दौरान घात लगाये अपराधियों ने घटनास्थल के समीप पहुंचते ही उनलोगों की बाइक को निशाना बना कर ताबड़तोड़ फायरिंग शुरु कर दी. बाइक चला रहा युवक किसी तरह जान बचा कर तो भाग निकला. वहीं मनोज को गोली लगते ही घटनास्थल पर उसने दम तोड़ दिया. घटना की सूचना मिलते ही प्रशिक्षु डीएसपी आशीष महली सहित नगर इंस्पेक्टर अरुण कुमार राय, थाना प्रभारी रतन सिंह सशस्त्र बलों के साथ घटनास्थल पहुंचे. पुलिस पदाधिकारियों ने बताया कि छानबीन जारी है. किस वजह से किसने गोली चलायी है. इसकी जानकारी नहीं मिल पायी है. पुलिस मामले की पड़ताल में जुटी है. उधर सूत्रों की मानें तो घटना के पीछे बालू उठाव का विवाद सुनने को मिल रहा है.
BREAKING NEWS
ढोढ़री गांव के युवक की गोली मार कर हत्या
संवाददाता, गोड्डाजिले के मुफस्सिल थानांतर्गत ढोढ़री गांव निवासी मनोज कुमार (35) की मंगलवार रात करीब नौ बजे कौआ डैम के समीप अज्ञात अपराधियों ने गोली मार कर हत्या कर दी. वहीं बाइक चला रहे एक अन्य युवक के घायल होने की बात सामने आ रही है. घायल युवक फरार है. समाचार लिखे जाने तक उसका […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement