देवघर: सत्संग से बरमसिया जाने वाली सर्कुलर रोड पर मंगलवार सुबह करीब 10:30 बजे अज्ञात वाहन की चपेट में आकर एक 35 वर्षीय महिला की मौत हो गयी. समाचार लिखे जाने तक मृतका की पहचान नहीं हो सकी है. आसपास के लोगों के मुताबिक उक्त महिला दिमागी तौर पर अस्वस्थ थी.
इधर-उधर मांग कर जीवन निर्वाह करती थी. घटना की सूचना मिलते ही एसडीओ जय ज्योति सामंता समेत नगर थाना गश्ती दल मौके पर घटनास्थल पहुंचे. मृतका के शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया.