जसीडीह: झारखंड बीड़ी मजदूर पंचायत के बैनर तले 10 सूत्री मांगों को लेकर मंगलवार को देवघर प्रखंड कार्यालय के समक्ष ग्रामीणों ने धरना-प्रदर्शन किया. इसका नेतृत्व जिलाध्यक्ष अनिरूद्ध आजाद ने किया. उन्होंने कहा कि बीड़ी मजदूरों का घर जब तक नहीं बनेगा तब तक देवघर में एयरपोर्ट नहीं बनने देंगे.
इन गरीबों व बीड़ी मजदूरों को साथ लेकर एयरपोर्ट पर ही सत्याग्रह करके अपना प्राण त्यागने का काम करेंगे. उन्होंने कहा कि करीब 30 वर्षों से जिले के बीड़ी मजदूर अपने आवास के लिए तथा न्यूनतम मजदूरी को लागू कराने के लिए आंदोलन के माध्यम से जिला प्रशासन व सरकार को ध्यान दिलाते आ रहे हैं.
इसके बावजूद आज तक बीड़ी मजदूरों की मांगों पर ध्यान नहीं दिया गया. श्री आजाद ने बीडीओ व सीओ को 10 सूत्री मांग पत्र सौंपा. उन्होंने एक माह के अंदर बीड़ी मजदूरों को आवास, गरीबों को इंदिरा आवास व पेंशन देने, पक्षपात करने वाले कर्मचारियों पर कार्रवाई करने, गरीबों को लाल कार्ड देने, पेंशन की राशि बढ़ाकर एक हजार करने, किसानों को उचित दर पर खाद व बीज मुहैया कराने आदि की मांग की. मौके पर जमुना प्रसाद दास, कमल राउत, महेंद्र राउत, मनोहर मंडल, रामदेव राउत, सुनील दास आदि मौजूद थे.