– जारी हुआ रेड वारंट व इश्तेहार विधि संवाददाता, देवघरअलग-अलग तीन मुकदमों के आरोपितों के विरुद्ध अदालतीय प्रक्रिया के तहत अग्रेतर कार्रवाई की गयी है. न्यायिक दंडाधिकारी राजीव रंजन की अदालत में चल रहे टीआर केस नंबर 459/15 के एक आरोपित अवधेश कुमार यादव के विरुद्ध रेड वारंट जारी हुआ है. कई वर्षों से आरोपित कोर्ट में हाजिर नहीं हो रहा था. मामला लंबित रहने के चलते स्थायी फरार घोषित करते हुए रेड वारंट जारी कर दिया है. आरोपित मोहनपुर थाना के जयसिंहाडीह गांव का रहने वाला है. मनरेगा अधिनियम के उल्लंघन का आरोप है. यह मुकदमा मोहनपुर थाना के बीडीओ श्री ज्योति ने दर्ज कराया है जिसमें मनरेगा कार्य में श्रमिकों की जगह जेसीबी से कार्य लेने का आरोप लगाया है. इधर सीजेएम की अदालत में चल रहे एक मुकदमा टीआर केस नंबर 492/15 में आरोपित राजेश कुमार के विरुद्ध इश्तेहार जारी हुआ है. आरोपित नगर थाना के पुरनदाहा मुहल्ला का रहने वाला है. गैस कनेक्शन दिलाने के नाम पर पांच हजार रुपये ठगने का आरोप है. यह मुकदमा खोरादह निवासी मंटू यादव ने किया है.———–थाना प्रभारी अशोक शर्मा के विरुद्ध वारंटदेवघर :मोहनपुर थाना प्रभारी अशोक शर्मा के विरुद्ध सीजेएम कोर्ट द्वारा गिरफ्तारी वारंट जारी हुआ है. यह मुकदमा टीआर केस नंबर 717/15 नगर थाना के रांगामोड़ निवासी रीता देवी ने दाखिल किया है जिसमें कोर्ट ने 5 मई 2014 को संज्ञान लिया और सम्मन भेजा, लेकिन कोर्ट में हाजिर नहीं हुए. इधर सम्मन तामिला होने के बाद अदालत द्वारा वारंट जारी कर दिया गया है. दर्ज मुकदमा में मारपीट कर जख्मी करने का आरोप है.————-
BREAKING NEWS
दो आरोपितों के विरुद्ध न्यायालय ने की अग्रेतर कार्रवाई
– जारी हुआ रेड वारंट व इश्तेहार विधि संवाददाता, देवघरअलग-अलग तीन मुकदमों के आरोपितों के विरुद्ध अदालतीय प्रक्रिया के तहत अग्रेतर कार्रवाई की गयी है. न्यायिक दंडाधिकारी राजीव रंजन की अदालत में चल रहे टीआर केस नंबर 459/15 के एक आरोपित अवधेश कुमार यादव के विरुद्ध रेड वारंट जारी हुआ है. कई वर्षों से आरोपित […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement