देवघर: रिमांड होम के 2013 होली-हुड़दंग मामले में कोई कार्रवाई नहीं हो सकी है. रिमांड होम पूर्ण प्रतिबंधित जोन है. आम आदमी के लिये प्रवेश निषेध जोन है. बिना आदेश के कोई अंदर नहीं जा सकते. अगर आदेश से जा भी सकते हैं तो सिर्फ कैंपस तक. वहां तक नहीं, जहां बच्चियां रहती हो. बावजूद डीडब्ल्यूओ अशोक प्रसाद व डीपीआरओ जवाहर कुमार कुमार होली खेलने गये थे.
न सिर्फ बच्चियों से गुलाल लगवाये थे बल्कि नाच-गान में भी शामिल थे. पूरे कार्यक्रम की उनलोगों ने वीडियोग्राफी भी करायी थी. फिल्मी गाने व होली गीत पर बच्चियों को डांस कराया गया था.
यह मामला तब खुला जब तत्कालीन एसपी सुबोध प्रसाद ने रिमांड होम जाकर जांच की थी. वीडियोग्राफी करने वाले को बुला कर तत्कालीन एसपी ने सीडी भी कलैक्ट कराया था. उस वक्त डीडब्ल्यूओ अशोक प्रसाद ही रिमांड होम के प्रभारी थे. इसकी जांच तत्कालीन एसपी ने रिमांड होम जाकर की थी. रजिस्टर जांच किया था. तत्कालीन एसपी ने रिमांड होम का इंट्री रजिस्टर भी जब्त कराया था. बाद में दूसरे मामले में डीडब्ल्यूओ अशोक प्रसाद व डीपीआरओ जवाहर कुमार निलंबित हुए थे.