28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पैदल चलना भी मुश्किल

देवघर: शहर की यातायात व्यवस्था मानो भगवान भरोसे है. यहां सड़कें जितनी चौड़ी हो रही है, लोगों का चलना उतना ही मुश्किल हो रहा है. टेंपो, ट्रेकर, बस आदि वाहन चालक केवल अपनी मनमरजी पर वाहन खड़ा करते या हटाते हैं. सड़क किनारे जहां तहां वाहन खड़े करने के कारण अन्य वाहन सवार तो दूर […]

देवघर: शहर की यातायात व्यवस्था मानो भगवान भरोसे है. यहां सड़कें जितनी चौड़ी हो रही है, लोगों का चलना उतना ही मुश्किल हो रहा है. टेंपो, ट्रेकर, बस आदि वाहन चालक केवल अपनी मनमरजी पर वाहन खड़ा करते या हटाते हैं. सड़क किनारे जहां तहां वाहन खड़े करने के कारण अन्य वाहन सवार तो दूर साइकिल व पैदल चलना भी दूभर हो गया है.

प्रशासन द्वारा शहर को ट्रैफिक फ्री जोन बनाने के लिए तैयार रूट चार्ट भी श्रवणी मेले की समाप्ति के कुछ ही दिन बाद फेल हो गया. चौक-चौराहों पर मौजूद यातायात पुलिस भी इन सबसे बेफिक्र टाइम पास करते देखे जा सकते हैं. निजी व सरकारी बस स्टैंड से होकर रोजाना- दुमका, गोड्डा, भागलपुर,पाकुड़ व रामपुरहाट आदि के लिए बड़ी बसें खुलती हैं. ज्यादातर निजी बसों के चालक व कंडक्टर अधिक से अधिक यात्रियों को लादने के चक्कर में मीना बाजार से मंदिर मोड़ के बीच जाम की स्थिति पैदा कर देते हैं.

यहां लगता है जाम
मंदिर मोड़, मीना बाजार स्थित बस स्टैंड, झरना चौक, आरएल सर्राफ स्कूल, राय एंड कंपनी चौक, सरकारी बस स्टैंड, बाजला चौक, सारवां मोड ़आदि स्थल है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें