20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिजली संकट से त्राहिमाम

-डीवीसी रेलवे छोड़ इधर नहीं कर रही आपूर्ति-एनटीपीसी देता है मात्र 40 मेगावाट बिजली-जरूरत है 80-85 मेगावाट बिजली कीमुख्य संवाददाता, देवघरदेवघर में बिजली संकट गहरा गया है. बीते एक सप्ताह से बिजली की स्थिति काफी दयनीय है. रोटेशन पर ही बिजली आपूर्ति मुहल्ले में हो रही है. बिजली विभाग से मिली जानकारी के अनुसार जिले […]

-डीवीसी रेलवे छोड़ इधर नहीं कर रही आपूर्ति-एनटीपीसी देता है मात्र 40 मेगावाट बिजली-जरूरत है 80-85 मेगावाट बिजली कीमुख्य संवाददाता, देवघरदेवघर में बिजली संकट गहरा गया है. बीते एक सप्ताह से बिजली की स्थिति काफी दयनीय है. रोटेशन पर ही बिजली आपूर्ति मुहल्ले में हो रही है. बिजली विभाग से मिली जानकारी के अनुसार जिले को महज 40 मेगावाट विद्युत आपूर्ति ही हो रही है. जबकि डिमांड 80 से 85 मेगावाट है. डीवीसी रेलवे को छोड़ शेष जिले के लिए एक मेगावाट भी बिजली आपूर्ति नहीं कर रहा है. उद्योग और व्यापार प्रभावितबिजली क्यों नहीं मिल रही है इस संबंध में बिजली विभाग के कोई अधिकारी कुछ भी कहने से कतरा रहे हैं. लगातार बिजली नहीं रहने से देवघर के छोटे-बड़े उद्योगों में उत्पादन प्रभावित हुआ है. उद्यमियों ने कहा कि उन्हें बिजली संकट के कारण भारी नुकसान उठाना पड़ रहा है. वहीं स्थानीय व्यवसायी भी बिजली नहीं रहने से परेशान हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें