22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिना प्लान के बदसूरत हुई बाबा नगरी की सड़कें

देवघर: बगैर कोई प्लान व कोर्डिनेशन के अभाव में पिछले छह माह से बाबानगरी में सड़कों को जहां-तहां खोद दिया जा रहा है. कभी पेयजलापूर्ति पाइप तो कभी तार क्रासिंग के लिए बेपरवाह ढंग से सड़कों को उखाड़ा जा रहा है. हद तो तब हो गयी जब एक ही जगह बार-बार सड़कों को तोड़ा गया. […]

देवघर: बगैर कोई प्लान व कोर्डिनेशन के अभाव में पिछले छह माह से बाबानगरी में सड़कों को जहां-तहां खोद दिया जा रहा है. कभी पेयजलापूर्ति पाइप तो कभी तार क्रासिंग के लिए बेपरवाह ढंग से सड़कों को उखाड़ा जा रहा है. हद तो तब हो गयी जब एक ही जगह बार-बार सड़कों को तोड़ा गया. बजरंगी चौक के पास छह माह के अंदर दूसरी बार सड़क को उखाड़ दिया गया.

यही हाल आसाम एक्सेस रोड, शिक्षा सभा चौक से लक्षमीपुर चौक, शिवगंगा रोड, मानसरोवर रोड व बमबम बाबा पथ का है. बेतरतीब ढंग से बाबा मंदिर प्रवेश करने वाला निगम, पीएचइडी व एनएच के इन मुख्य सड़कों को उखाड़ देने से सड़क बदसूरत हो गयी है. हालत तो तब खराब हो जाती है जब सड़क उखाड़े जाने के बाद इसे सही ढंग से तैयार नहीं किया जाता है. पीएचइडी व टेलीकॉम कंपनियां अपना काम कर सड़क के गड्ढे को रात के अंधेरे में जैसे-तैसे भरकर चल देते हैं. लेकिन दूसरे दिन से ही यह सड़क उखड़ना चालू हो जाता है. कई जगह यह गड्ढे खतरनाक हो गये हैं.

योजनाबद्ध तरीके से काम होना चाहिए
पीडब्ल्यूडी के सेवानिवृत्त अधीक्षण अभियंता उमेश्वर प्रसाद सिंह कहते हैं कि सड़क को तोड़ने से पहले पूरा प्लान तैयार करना चाहिए. पीएचइडी व टेलीकॉम कंपनी को मुख्य अभियंता व सचिव से अनुमति लेना अनिवार्य है. सड़कों को उखाड़ने से पहले संबंधित विभाग को बताना होगा कि कहां-कहां काम होगा. सभी कार्यो को योजनाबद्ध तरीके से एक साथ पूरा करने की स्थिति में ही अनुमति मिलती है. काम पूरा होने के बाद पूर्व की स्थिति में सड़क को बनाने के लिए रोड के विभाग को ही संबंधित विभाग राशि मुहैया करायेगी उसके बाद ही अनमुति मिलेगी. अगर पीएचइडी खुद सड़क बनाती है तो यह नियम के विरुद्ध है. चूंकि सड़क बनाने का कार्य पीएचइडी के अभियंता का नहीं है इसमें सड़क की मजबूती नहीं रहेगी. अगर विभाग व कंपनी मनमानी करती है तो नियमानुसार प्राथमिकी तक दर्ज हो सकती है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें