– राज्य खाद्य सार्वजनिक वितरण व उपभोक्ता मामले के विभाग द्वारा कमीशन में की गई है बढ़ोतरी संवाददाता, देवघर जन वितरण प्रणाली विक्रेता (पीडीएस) संघ, देवघर की ओर से संघ के अध्यक्ष अभय चंद्र झा ने डीसी को पत्र लिख कर अक्तूबर 2014 से खाद्यान्न आवंटन के विरुद्ध राज्य खाद्य निगम, दुमका की ओर ली गई अत्यधिक राशि का अप्रैल -2015 से समायोजन करने की मांग की है. इस बाबत संघ ने डीसी से जिला प्रबंधक राज्य खाद्य निगम, दुमका को आवश्यक निर्देश दिये जाने का अनुरोध किया है. पत्र में जिक्र है संघ द्वारा इस संदर्भ में लिखे गये पत्र में कहा गया है कि झारखंड राज्य के पीडीएस दुकानदारों को बीपीएल अंत्योद्वय अन्न योजना व अतिरिक्त बीपीएल के मद में 26.10 (छब्बीस रुपये 10 पैसे) प्रति क्विंटल खाद्य सार्वजनिक वितरण व उपभोक्ता मामले के विभाग, झारखंड के द्वारा कमीशन दिया जाता था. मगर माह अक्तूबर-2014 से राज्य के खाद्य सार्वजनिक वितरण व उपभोक्ता मामले के विभाग द्वारा 18.90 (अठारह रुपये 90 पैसे) रुपये प्रति क्विंटल कमीशन से बढ़ोतरी की गयी है. प्रति क्विंटल दुकानदारों को कुल 45 रुपये कमीशन में बढ़ोतरी की गयी है. जिले के दुकानदार मार्च 2015 तक 73. 90 (तिहत्तर रुपये नब्बे पैसा) की दर पर ही खाद्यान्नों में आवंटन के विरुद्ध राज्य खाद्य निगम दुमका को रुपये जमा करते आ रहे हैं. जबकि राज्य खाद्य निगम को 55(पचपन) रुपये प्रति क्विंटल की दर से माह अक्तूबर 2014 से रुपये जमा लेना था. अब दुकानदार 55 रुपये प्रति क्विंटल खाद्यान्नों में आवंटन के विरूद्ध राज्य खाद्य निगम दुमका में रुपये जमा करेंगे.
BREAKING NEWS
पीडीएस दुकानदार संघ ने डीसी को लिखा पत्र
– राज्य खाद्य सार्वजनिक वितरण व उपभोक्ता मामले के विभाग द्वारा कमीशन में की गई है बढ़ोतरी संवाददाता, देवघर जन वितरण प्रणाली विक्रेता (पीडीएस) संघ, देवघर की ओर से संघ के अध्यक्ष अभय चंद्र झा ने डीसी को पत्र लिख कर अक्तूबर 2014 से खाद्यान्न आवंटन के विरुद्ध राज्य खाद्य निगम, दुमका की ओर ली […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement