देवघर : देवघर स्टेशन ओवर ब्रिज के बायीं तरफ से बरामद अज्ञात 35 वर्षीय पुरुष की लाश बरामदगी में जटाही–रांगा मोड़ के चौकीदार काशी तुरी के बयान पर हत्या की प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है. लाश बरामदगी के दो दिन बीत गये. अब तक मृतक के शव की पहचान भी नहीं हो सकी है.
दर्ज मामले में अज्ञात अपराधियों को आरोपित बनाया गया है. जिक्र है कि शाम को वे घर में थे. इसी दौरान सूचना मिली कि देवघर स्टेशन के पास किसी युवक की शव पड़ी है. वहां जाकर देखा तो मृतक के सिर व मुंह में चोट थी.
मुंह से ब्लड भी गिर रहा था. प्राथमिकी में यह भी जिक्र किया है कि अज्ञात अपराधियों ने युवक की हत्या कर साक्ष्य छिपाने की नीयत से शव वहां फेंक दिया होगा. इस संबंध में नगर थाना कांड संख्या 302, 201 के तहत मामला दर्ज कर नगर पुलिस मामले की पड़ताल में जुटी है.