देवघर : देवघर नगर निगम के 35 वार्ड में 12 हजार 892 उपभोक्ताओं का होल्डिंग नंबर आवंटित है. एकीकृत बिहार के वक्त से लेकर वित्तीय वर्ष 12-13 तक देवघर नगर निगम का होल्डिंग धारियों पर 2.34 करोड़ रुपये होल्डिंग टैक्स बकाया है.
सिर्फ सरकारी कार्यालय एवं क्वार्टर पर देवघर नगर निगम का 79 लाख 71 हजार 61 रुपये बकाया है. बकाया होल्डिंग टैक्स जमा करने के लिए सरकारी विभाग से कई बार निर्देश भी दिया गया. लेकिन, स्थिति जस की तस बनी हुई है. मिली जानकारी के अनुसार विभाग में पहले से ही टैक्स कलेक्टर का टोटा है. ऐसे में कलेक्टर होल्डिंग टैक्स के लिए दरबाजे पर जाते हैं तो उन्हें बैरंग लौटना पड़ता है.