देवघर : नहर में नापी के दौरान गिधनी का एक युवक 11 हजार वोल्ट के तार की चपेट में आने से झुलस गया. स्थानीय लोगों की सहायता से कुंदन तुरी को इलाज के लिये एक प्राइवेट अस्पताल में भरती कराया गया.
डॉक्टर ने कुंदन के प्राथमिक उपचार के बाद मामले की सूचना पुलिस सहायता केंद्र को भेज दी है. पुलिस को दिये बयान में कुंदन ने बताया कि स्टंप से सिंचाई विभाग के इंजीनियर व कर्मी मापी कर रहे थे. उसी दौरान ऊपर से गुजर रहे 11 हजार वोल्ट करंट की तार ने खींच लिया. किसी तरह स्थानीय लोगों ने छुड़ा कर सकरुलर रोड स्थित प्राइवेट अस्पताल में भरती कराया.
कुंदन के प्राथमिक उपचार के बाद डॉक्टर ने मामले की सूचना पुलिस सहायता केंद्र को भेज दी है. पुलिस मामले की पड़ताल में जुटी है.