देवघर : पेयजल व स्वच्छता विभाग, देवघर के कार्यपालक अभियंता तपेश्वर(इइ) चौधरी की पुत्री विभा कुमारी को बिहार प्रशासनिक सेवा (बीपीएससी) परीक्षा में सफल हुई है. उसे परीक्षा में 640 वां रैंक मिला है. इस सफलता के बाद विभा को बिहार उत्पाद विभाग (एक्साइज सेवा) में सेवा करने का मौका मिलेगा.
इस संबंध में कार्यपालक अभियंता श्री चौधरी ने बताया कि, विभा उनकी दूसरी नंबर की पुत्री हैं. इससे पूर्व वर्ष 2004 में रांची डीपीएस से विभा ने 10 वीं परीक्षा 92 फीसदी अंक से, वर्ष 2006 में 12वीं परीक्षा 90 फीसदी अंक से 2011 में बीआइटी मेसरा से बी.टेक की परीक्षा पास की. विभा ने बताया कि, यूपीएससी परीक्षा की तैयारी के क्रम में वो पहली बार बीपीएससी परीक्षा में शामिल हुई थी, जिसमें उसे सफलता(640 वां रेंक) मिली है.
विभा अपनी सफलता का श्रेय कड़ी मेहनत को देती हैं. जबकि दादा–दादी और माता–पिता को आदर्श मानती हैं, जिनके आशीर्वाद से वह इस मुकाम को हासिल कर पायीं. विभा को खेल में भी खासी रूचि है.बीआइटी मेसरा में पढ़ाई के दौरान प्रबंधन की ओर से उसे बेस्ट एथलीट का भी अवार्ड मिल चुका है. भविष्य में वो यूपीएससी परीक्षा में सफल होने की सोच रही हैं.