28.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

हजारों नवसाक्षरों ने दी परीक्षा

सारवां : साक्षर भारत मिशन कार्यक्रम के तहत रविवार को सारवां व सोनारायठाढ़ी क्षेत्र के 26 पंचायत सचिवालयों के लोक शिक्षा केंद्रों में बुनियादी साक्षरता परीक्षा का आयोजन प्रखंड कार्यक्रम प्रबंधक प्रणव सिंह की देखरेख में किया गया. इस संबंध में जानकारी देते उन्होंने बताया कि निरीक्षण के क्रम में नारंगी, बेजुकुरा, पहारिया, डकाय, डहुवा, […]

सारवां : साक्षर भारत मिशन कार्यक्रम के तहत रविवार को सारवां सोनारायठाढ़ी क्षेत्र के 26 पंचायत सचिवालयों के लोक शिक्षा केंद्रों में बुनियादी साक्षरता परीक्षा का आयोजन प्रखंड कार्यक्रम प्रबंधक प्रणव सिंह की देखरेख में किया गया.

इस संबंध में जानकारी देते उन्होंने बताया कि निरीक्षण के क्रम में नारंगी, बेजुकुरा, पहारिया, डकाय, डहुवा, लखोरिया, पहारिया, बंदाजोरी, रक्ति, दोंदिया, जियाखाड़ा, वनवरिया, सोनारायठाढ़ी, बरमतरा, कुशुमथर, मगडीहा, महापुर, बिंझा,जरका वन, दोंदिया वन, जरका टु, खिजुरिया, भंडारो, भेड़ा जमुवा, कुशमाहा, ठाढ़ीलपरा, आदि लोक शिक्षा केंद्रों में सचिव लोक प्रेरक की देखरेख में 675 नव साक्षरों ने बुनियादी साक्षरता परीक्षा में भाग लिया.

संचालन में लालबाबू चौधरी, सुनिल टुडु, दुलाली हेंब्रम, ललिता मरांडी, जगदंबा सिंह, प्रदीप कुमार, आरती देवी, प्रणिता पोद्दार, पूनम देवी, सुरेश यादव, सरिता देवी, संजय सिंह, बबिता देवी, रीना कुमारी, शाहनवाज, सलमा सिद्दकी, मैनेजर किस्कू, निरंजन यादव, दयानंद झा आदि ने अहम भूमिका निभायी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें