12.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सांसद किया दरूवा वीयर कार्य का निरीक्षण

तसवीर है राजीव के फोल्डर में री-नेम – निर्माण कार्य में गुणवत्ता न देख कार्यपालक अभियंता को लगायी फटकारप्रतिनिधि,जसीडीह सांसद निशिकांत दुबे बुधवार को डढ़वा वीयर (दरूवा वीयर) परियोजना के निर्माण स्थल पहुंच कार्य की जांच की. साथ ही कार्य में गुणवत्ता न देख नाराजगी व्यक्त कर कार्यपालक अभियंता (सिंचाई विभाग) को फटकार लगायी. साथ […]

तसवीर है राजीव के फोल्डर में री-नेम – निर्माण कार्य में गुणवत्ता न देख कार्यपालक अभियंता को लगायी फटकारप्रतिनिधि,जसीडीह सांसद निशिकांत दुबे बुधवार को डढ़वा वीयर (दरूवा वीयर) परियोजना के निर्माण स्थल पहुंच कार्य की जांच की. साथ ही कार्य में गुणवत्ता न देख नाराजगी व्यक्त कर कार्यपालक अभियंता (सिंचाई विभाग) को फटकार लगायी. साथ ही गुणवत्तापूर्ण कार्य कराने का निर्देश दिया. डढ़वा वीयर कार्य निरीक्षण को लेकर सांसद श्री दुबे गनजोरा, केनमनकाठी, भोलाडीह आदि गांव पहुंचे. जांच के दौरान दढ़वा वीयर एवं पुल निर्माण में उपयोग किये जा रहे बालू, गिट्टी गुणवत्ता युक्त न पाकर कार्यपालक अभियंता रमाकांत तिवारी को जमकर फटकार लगाई. साथ ही कहा कि राइट साईड किया गया ढलाई सही न देख उसे तोड़ कर पुन: ढालने का निर्देश दिया. जबकि दायें तरफ की ढलाई अपने सामने शुरू कराया. सांसद श्री दुबे ने कहा कि डढ़वा वीयर निर्माण कार्य में अनियमितता बरदाश्त नहीं किया जायेगा. इसलिए कार्य को गुणवत्ता के साथ सही सामग्री का उपयोग करें. सांसद श्री दुबे के साथ देवघर विधायक नारायण दास, शेषाद्रि दुबे, राकेश रंजन (बुलबुल), देवता पांडेय, हरि किशोर सिंह (कारू),नवल राय आदि भाजपा कार्यकर्ता थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें