संवाददाता, देवघरडीएवी स्कूल देवघर प्रबंधन द्वारा मनमाने तरीके से वार्षिक शुल्क की वसूली कर रहा है. पीडि़त अभिभावक राजीव कुमार पांडेय ने इसकी लिखित शिकायत उपायुक्त देवघर से की है. पीडि़त अभिभावक ने पत्र के माध्यम से कहा है कि विद्यालय प्रबंधन प्रतिवर्ष वार्षिक शुल्क के रूप में पांच से सात हजार रुपये वसूल करता है. महंगाई के दौर में मनमाना फीस वृद्धि से अभिभावक काफी परेशान हैं. प्राइवेट स्कूल प्रबंधन के रवैये से प्रतीत होता है कि प्रशासन का कोई नियंत्रण नहीं है. बगैर अभिभावक संघ एवं प्रशासन की सहमति के ही स्कूल प्रबंधन प्रतिवर्ष फीस वृद्धि करता है. रांची, धनबाद, जमशेदपुर एवं पाकुड़ में प्रशासनिक सजगकता के कारण वार्षिक फीस की वसूली एवं मासिक फीस वृद्धि पर सख्त रोक है. प्राइवेट स्कूलों में शैक्षिक व गैर शैक्षिक स्टॉफ सहित अभिभावकों का शोषण हो रहा है. पूरे मामले पर प्रशासन की मौन रहने से अभिभावकों में काफी गुस्सा भी है. इसलिए डीएवी स्कूल सहित अन्य प्राइवेट स्कूलों में वार्षिक फीस की वसूली रोका जाये एवं सरकारी नियंत्रण मासिक फीस का निर्धारण के लिए जिलास्तरीय समिति का गठन किया जाये. शिकायत पत्र की प्रति जिला शिक्षा अधीक्षक, जिला शिक्षा पदाधिकारी, अनुमंडल पदाधिकारी को दिया गया है. ‘रि-एडमिशन नहीं लेते हैं. सुप्रीम कोर्ट व हाइकोर्ट के निर्देशानुसार 10 से 15 फीसदी तक मासिक शुल्क में वृद्धि होता है. क्योंकि कर्मियों का वर्ष में तीन फीसदी इंक्रीमेंट करते हैं. साथ ही वर्ष में दो बार डीए सात-सात फीसदी बढता है. प्रबंधन कमेटी द्वारा निर्धारित वार्षिक विकास शुल्क ही लिया जाता है. मनमाने तरीके से वार्षिक शुलक की वसूली का आरोप निराधार है.’- आरसी शर्माप्रिंसिपल, डीएवी स्कूल सातर.
BREAKING NEWS
डीएवी स्कूल प्रबंधन मनमाने तरीके से वसूल रहा है वार्षिक शुल्क
संवाददाता, देवघरडीएवी स्कूल देवघर प्रबंधन द्वारा मनमाने तरीके से वार्षिक शुल्क की वसूली कर रहा है. पीडि़त अभिभावक राजीव कुमार पांडेय ने इसकी लिखित शिकायत उपायुक्त देवघर से की है. पीडि़त अभिभावक ने पत्र के माध्यम से कहा है कि विद्यालय प्रबंधन प्रतिवर्ष वार्षिक शुल्क के रूप में पांच से सात हजार रुपये वसूल करता […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement