देवघर/जसीडीह: देवघर प्रखंड अंतर्गत बदिया गांव स्थित स्कूल के समीप कुआं टैबलेट पीसी उगल रहा है. समाचार लिखे जाने तक जसीडीह पुलिस ने उक्त कुएं से से नौ टेबलेट (पामटॉप) बरामद कर लिया गया है.
कुएं से टैबलेट बरामद होने की खबर इलाके में चर्चा का विषय बना हुआ है. कुएं में टैबलेट (पामटॉप) कहां से आया, पुलिस इसकी पड़ताल में लगी है. बताया जाता है कि बरामदगी के लिये सुबह से ही पंपिंग सेट लगाया गया. देर रात तक कुआं को सुखा लिया गया. चौकीदार को उतार कर खंगाला गया. पुलिस ने छह कीपेड लगा व तीन बिना कीपेड के टैबलेट कुएं से निकाला. इस संबंध में इंट्री कर पुलिस छानबीन में जुटी है.
कैसे हुआ खुलासा : पुलिस के अनुसार कोई ग्रामीण पंपिंग सेट लगाने के लिये गुरुवार को उक्त कुएं में उतर रहा था. बोरा देख शंका हुई. पिछला हिस्सा पकड़ कर बोरा उठाया तो फट गया और सारा सामान फिर अंदर गिर गया. रात भर गोताखोर आदि खोजने में पुलिस व्यस्त रही. कोई गोताखोर कुएं में उतरने को तैयार नहीं हुआ. अंतत: सुबह से पंपिंग सेट लगाया. घटना को लेकर ग्रामीणों के बीच तरह-तरह की अटकलें भी लगाया जा रहा है.