देवघर: कचहरी रोड स्थित नगर निगम के सामने एक प्राइवेट क्लिनिक के समीप से बाइक चोरी के संदेह में पकड़े गये युवक के खिलाफ नगर थाने में प्राथमिकी दर्ज की गयी. प्रवीण कुमार चौरसिया के आवेदन पर दर्ज की गयी प्राथमिकी में बरमसिया, अंबेदकर नगर निवासी चंदन कुमार भारती को आरोपित बनाया गया है. जिक्र है कि प्रवीण अपने साइबर-कैफे के अंदर कंप्यूटर पर बैठा था.
इस दौरान उसने अपनी हीरो होंडा ग्लैमर जेएच 15 डी 0754 को हैंडिल लॉक कर चाय दुकान के समीप पार्किग किया था. काम समाप्त कर गाड़ी अंदर करने के लिये बाहर निकला तो देखा कि दो युवक गाड़ी पर बैठ कर स्टार्ट कर रहा है. पत्थर लेकर दौड़ा व चिल्लाया तो दोनों भागने लगा. एक युवक गिर गया जबकि दूसरा भाग निकला.
उक्त युवक को सभी ने मिल कर पकड़ लिया. उसने अपना नाम चंदन कुमार भारती बताया. इसकी सूचना पुलिस को दी गयी. मौके पर गश्ती दल पहुंची तो पकड़े गये युवक को पुलिस के हवाले कर दिया. चंदन ने पुलिस को पूछताछ में फरार हुए साथी के नाम का खुलासा किया है. उसकी गिरफ्तारी के लिये पुलिस छापेमारी में जुटी है.